पटना. पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रत्याशी दिन- रात प्रचार- प्रसार में लगे हुए हैं. इस दौरान घंटों कॉलेज के गेटों पर अपने समर्थकों के साथ वोट मांगते दिख रहे हैं. इससे कॉलेज गेट पर काफी भीड़ बढ़ गई है. वहीं, छात्रों की भीड़ बढ़ने से कई स्टाल वालों की खूब कमाई हो रही है. इसके साथ ही यहां पानी से लेकर कई तरह की खाने की चीजों की बिक्री बढ़ गई है. अशोक राजपथ सहित गांधी मैदन तक सभी चाय के दुकानों पर इन दिनों छात्र संघ चुनाव का ही माहौल देखने को मिल रहा है.
पटना विश्वविद्यालय में अभी छात्र चुनाव का माहौल चल रहा है. छात्र चुनाव को लेकर सभी छात्र संगठन दिन रात चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. पटना विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी कॉलेजों के पास इन दिनों छात्रों की भीड़ बढ़ गई है. सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ यहां घंटों वोट के लिए खड़े रहते हैं. इससे कॉलेजों के आस- पास सुबह से ही काफी भीड़ रहती है. वहीं, भीड़ बढ़ने के वजह से यहां खाने-पीने वाले स्टाल संचालकों की खूब कमाई हो रही है. इनके स्टाल पर छात्र- छात्राओं की खूब भीड़ रहती है.
पटना विश्वविद्यालय के अंतर्गत मगध महिला कॉलेज के पास इन दिनों काफी भीड़ देखने को मिल रहा है. छात्र संघ चुनाव का माहौल होने से यहां कई नये कारोबार भी शुरू हो गए हैं. पानी का बोतल यहां दुकानदार घूम- घूमकर बेच रहे हैं. इनकी काफी ब्रिक्री भी हो रही है. इसके साथ ही चाट स्टाल पर हमेशा छात्राओं का जमघट लगा रहता है. हालांकि ये आरोप भी लग रहे हैं कि कई प्रत्याशी मुफ्त में चाट और गोलगप्पे बांट रहे हैं. लेकिन इससे स्टाल संचालक ही मालामाल हो रहे हैं.
छात्र संघ चुनाव को लेकर इन दिनों विश्वविद्यालय के आस- पास चाय दुकानों पर भी छात्रों की भीड़ बढ़ गई है. चाय दुकान पर प्रत्याशी और उनके समर्थक चुनाव को लेकर खूब मंथन कर रहे हैं. इसको लेकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ यहां रणनीति भी बना रहे हैं. इससे चाय की ब्रिक्री बढ़ गई है. दिन- रात चाय की दुकानों पर छात्रों का जमघट लगा रहता है. गांधी मैदान स्थित चाय दुकान पर भी इन दिनों छात्र संघ चुनाव का माहौल देखने को मिल रहा है. इस दौरान पूरा अशोक राजपथ ही चुनावी माहौल में रंग सा गया है.
Also Read: PU Student Union Election: चुनाव को लेकर पटना प्रशासन के तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, बनाए गए 51 बूथ