PUBG : गोपालगंज में नौवीं कक्षा के छात्र ने की खुदकुशी, बक्सर में युवक को पहुंचाना पड़ा अस्पताल

केंद्रीय विद्यालय (Central School) में नौवीं कक्षा का छात्र हिमांशु गुरुवार की रात पब्जी (PUBG) गेम खेल रहा था. शुक्रवार की सुबह 14 वर्षीय छात्र की फांसी के फंदे से लटकी लाश मिली. इधर, बक्सर में पब्जी खेलने से एक युवक की मानसिक स्थिति खराब हो गयी. युवक अपने रिश्तेदारों से ना सिर्फ मारपीट करने लगा, बल्कि दीवार पर भी सिर पटकने लगा. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

By Kaushal Kishor | March 13, 2020 5:14 PM
an image

गोपालगंज / बक्सर : ऑनलाइन गेम पब्जी (PUBG) की वजह से केंद्रीय विद्यालय के छात्र की खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. घटना बिहार के गोपालगंज जिले की है. मृत छात्र का नाम हिमांशु कुमार है. उसकी उम्र 14 साल है. वह गोपालगंज केंद्रीय विद्यालय में नौवीं कक्षा का छात्र था.

आशंका जतायी जा रही है कि नगर थाने के राजेंद्र नगर मोहल्ला निवासी पप्पूजी के पुत्र हिमांशु ने गुरुवार की रात सोने से पहले पब्जी (PUBG) गेम खेला और फिर शुक्रवार की सुबह फांसी पर झूल गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस छात्र के घर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. परिजनों की ओर से फिलहाल इस संबंध में कुछ नहीं बताया जा रहा है.

घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि तेज बारिश हो रही है. इस कारण जांच में परेशानी आ रही है. बारिश खुलते ही पूरे मामले की जांच कर शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय ने कहा कि जांच की जा रही है. जरूरत पड़ने पर फॉरेन्सिक टीम की मदद ली जायेगी.

बक्सर में युवक का हाथ-पैर बांध कर पहुंचाना पड़ा अस्पताल

बक्सर जिले में पब्जी (PUBG) गेम की लत ने एक युवक को अस्पताल पहुंचा दिया. शहर के मठिया मोड़ मोहल्ले में एक युवक का मानसिक संतुलन पब्जी गेम खेलने से बिगड़ गया. वह परिजनों से मारपीट करने लगा. इतना ही नहीं, खेल में हारने से वह इतना दुखी हो गया कि दीवार पर सिर पटकने लगा. बाद में परिजनों ने उसके हाथ-पांव बांध कर अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जाता है कि पीड़ित युवक उत्तर प्रदेश के कुशीनगर का निवासी है, वह अपने रिश्तेदार के यहां बक्सर आया था.

Pubg : गोपालगंज में नौवीं कक्षा के छात्र ने की खुदकुशी, बक्सर में युवक को पहुंचाना पड़ा अस्पताल 2

युवक का इलाज कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि युवक के दिलो-दिमाग पर गेम इतना हावी हो गया है कि उसे आभासी दुनिया का अहसास ही नहीं है. युवक को सामान्य अवस्था में लाने की कोशिश की जा रही है. साथ ही चिकित्सक ने बताया कि युवक को लेकर परिजन जब लाये, उससमय उसकी हालत बहुत खराब थी. घरवालों ने बताया कि युवक की हालत पब्जी खेलने के कारण हुई है. जब भी युवक को पब्जी खेलने से मना किया जाता था, तो वह मारने के लिए दौड़ पड़ता था. मोबाइल छीनने पर दीवार से सिर पटकने लगता था.

Exit mobile version