PUBG खेलने के चक्कर में शहरी इलाके के 11 वीं के छात्र राजन राज (बदला नाम ) का फेसबुक आइडी हैक हो गया है. आइडी हैक करने वाला खुद को यूपी के एक यू ट्यूबर बता रहा है. फेसबुक आइडी रिकवर करने के लिए अब तक छात्र से 600 रुपये से अधिक ऐंठ चुका है, लेकिन आइडी वापस नहीं कर रहा है. उसको ब्लैकमेल कर रहा है कि तुम्हारे आइडी से दूसरे को गलत- गलत मैसेज करके फंसा देगा. इससे छात्र हताश है. वह पिछले चार दिनों से खाना- पीना छोड़ दिया है. इस वजह से परिवार के लोग भी काफी परेशान है. आइडी के लिए छात्र अपनी मां के साथ शनिवार को नगर थाने पहुंचा. वहां, मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसको समझाया कि फेसबुक आइडी हैक होने की जानकारी अपने सोशल मीडिया के दूसरे अकाउंट से दोस्तों को दे दो. साथ ही स्टेट साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी इसकी शिकायत दर्ज कराओं . शिकायत की कॉपी लेकर फेसबुक को रिपोर्ट करोगे तो आइडी वापस लौट आएगा. इसके बाद छात्र वापस लौटा .
अब तक 600 रुपये ऐंठा
छात्र की मां ने पुलिसकर्मियों से गुहार लगाते हुए कहा कि उसका बेटा अभी 17 साल का है, उसको मोबाइल पर पब जी गेम खेलने की लत लग गयी. लेकिन इसी दौरान किसी ने उसका फेसबुक आइडी हैक कर लिया है. अब तक 600 रुपये भी ऐंठ लिया है. पुलिस ने छात्र की मां को समझाया कि पब जी गेम खेलने से बच्चे में सुसाइडल प्रवृति आ जाती है. छात्र की मां ने पुलिस के सामने मोबाइल से पब जी गेम को डिलेट करवाया.
10 वीं पास करने पर बड़े भाई ने मोबाइल किया था गिफ्ट
पीड़ित छात्र ने पुलिस को बताया कि 10 वीं पास करने के बाद उसके बड़े भाई ने मोबाइल गिफ्ट किया था. इसी दौरान दोस्तों की संगत में आकर वह ऑनलाइन गेम खेलने लगा. इसी दौरान उसको पब जी खेलने का लत लग गया. रात्रि तीन बजे तक गेम खेलता रहता था. जब से फेसबुक आइडी हैक हुआ उसका गेम खेलना भी छूट गया है.
ऐसे फेसबुक आइडी किया हैक
पब जी खेलने के दौरान ऑनलाइन फेसबुक से लॉगिन करना पड़ता है इसके बाद दूसरे राज्याे देश के गेमर के साथ एक ग्रुप में खेल सकते हैं. कई गेमर मिलकर एक साथ टीम बनाकर खेलता है. छात्र का कहना है कि आइडी हैक करने वाला जो खुद काे यू ट्यूबर बता रहा था. उसके दिये तीन टास्क को पूरा किया.उसने क्वाइन दिलाने का झांसा दिया. उसको एक लिंक भेजा. उसपर लॉगिंग करने के बाद उसका यूजर आइडी दिख गया और उसने उसका फेसबुक आइडी हैक हो गया.