सीवान में युवक की हत्या से फूटा जनाक्रोश, सड़क पर आगजनी, जाम में फंसे बाराती

मीरगंज के सवरेजी गांव के पूर्व सरपंच रूदल पड़ित के बेटे प्रकाश कुमार पड़ित की सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी गयी. अस्पताल से शव पहुंचते ही जनाक्रोश फूट पड़ा. हथुआ थाने की पुलिस के खिलाफ उग्र लोगों ने हथुआ मोड़ को जाम कर टायर जलाकर आगजनी शुरू कर दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2021 8:57 PM

सीवान. मीरगंज के सवरेजी गांव के पूर्व सरपंच रूदल पड़ित के बेटे प्रकाश कुमार पड़ित की सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी गयी. अस्पताल से शव पहुंचते ही जनाक्रोश फूट पड़ा. हथुआ थाने की पुलिस के खिलाफ उग्र लोगों ने हथुआ मोड़ को जाम कर टायर जलाकर आगजनी शुरू कर दी. जिससे मीरगंज-सीवान मुख्य सड़क वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

शादी-विवाह की कई गाड़ियां जाम में फंसी रही. सड़क पर उतरे परिजनों का कहना था कि मोबाइल लूटने के बाद तीनों अपराधी बाइक से डॉ राजेंद्र हाइस्कूल रोड होते हुए एकडंगा की ओर फरार हुए. पुलिस सक्रिय होती तो अपराधियों को पकड़ा जा सकता था.

वारदात के बाद सोमवार की दोपहर तक पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कोई कदम नहीं उठाया. मृतक का भाई आकाश कुमार पड़ित भी घटना के दौरान भाई के साथ था. उसने ही पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कोई एक्शन नहीं लिया. हालांकि देर शाम पुलिस के वरीय अधिकारियों के समझाने-बुझाने पर मामला शांत हुआ.

इधर, पुलिस बैंक और दुकान में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है. पुलिस को उम्मीद है कि सीसीटीवी के जरिये अपराधियों की पहचान होगी और उनकी गिरफ्तारी होगी. हालांकि पुलिस को हत्या के मामले में अबतक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

एसडीपीओनरेश कुमार ने कहा कि यह दु:खद घटना है. पुलिस जांच कर रही है. सीसीटीवी को खंगाला रहा है. अपराधियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version