मधुबनी. बिहार में जनप्रतिनिधि बेखौफ अपराधियों के निशाने पर हैं. पंचायत चुनाव के बाद एक के बाद एक जनप्रतिनिधियों की हत्या हो रही है. ताजा मामला मधुबनी का है. यहां अपराधियों ने एक मुखिया की हत्या कर दी है. कल ही विधानसभा में पंचायती राज मंत्री ने कहा है कि जनप्रतिनिधियों को हथियार और सुरक्षाकर्मी मुहैया कराया जायेगा.
ऐसे में यह चिंता का विषय है कि लाख प्रयास के बावजूद जनप्रतिनिधयों पर हमले क्यों नहीं थम रहे हैं. अपराधी एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे किसी की भी हत्या कर आराम से निकल जाते हैं.
शुक्रवार को कुछ हथियारबंद अपराधियों ने बासुकि बिहारी उत्तरी पंचायत के मुखिया विजय साह की गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि विजय साह कही जा रहे थे, इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. विजय साह के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले के छानबीन में जुट गयी है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है.