पटना में अक्तूबर से शुरू होगा जनसेवा केंद्र, होल्डिंग समेत कई टैक्सों को जमा करने में होगी सहूलियत

शहर में बने जनसेवा केंद्र से अक्तूबर के पहले सप्ताह से अलग-अलग तरह के प्रमाणपत्र मिलने की सुविधा शुरू होने की संभावना है. जन सेवा केंद्र से लोगों को सुविधा मिले, इसके लिए अंतिम तैयारी चल रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2021 2:03 PM

पटना. शहर में बने जनसेवा केंद्र से अक्तूबर के पहले सप्ताह से अलग-अलग तरह के प्रमाणपत्र मिलने की सुविधा शुरू होने की संभावना है. जन सेवा केंद्र से लोगों को सुविधा मिले, इसके लिए अंतिम तैयारी चल रही है.

जन सुविधा केंद्र के भवन बन कर तैयार हैं. उसमें तकनीकी सामान के साथ अन्य तैयारियां की जा रही हैं. जानकारी के अनुसार जन सेवा केंद्र का उद्घाटन मुख्यमंत्री के हाथों होने की संभावना है.

पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड बोर्ड की बैठक में उद्घाटन को लेकर तिथि का निर्धारण होना है. पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड बोर्ड की बैठक अगले एक सप्ताह में होनी है. जन सुविधा केंद्र के शुरू होने से लोगों को कई प्रकार के प्रमाणपत्र एक छत के नीचे मिलने लगेगा. पहले चरण में नौ जन सेवा केंद्र की शुरुआत होगी.

मिलेगी यह सुविधाएं

जन सेवा केंद्र से आधार कार्ड, आवास प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, होल्डिंग टैक्स, कचरा शुल्क, ट्रेड लाइसेंस शुल्क का भुगतान, पैन कार्ड आदि सुविधाएं मिलेंगी.

नौ जनसेवा केंद्र तैयार, निजी एजेंसी करेगी संचालन

पहले चरण में नौ वार्डों में जनसेवा केंद्र का शुभारंभ होना है. निजी एजेंसी जन सेवा केंद्र का संचालन करेगी. इसके लिए एजेंसी का चयन हो चुका है. वार्ड संख्या 14, 21, 22, 38, 43, 46, 53, 58, 65 में केंद्र तैयार है. शुरुआती दौर में जन सुविधा केंद्र के द्वारा नगर निगम की सभी जनोपयोगी योजनाएं और कार्यों की शुरुआत की जायेगी.

निगम क्षेत्र में कुल 28 जन सेवा केंद्रों का निर्माण कराया जाना है. पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा कुल 10 जन सेवा केंद्र का निर्माण हो चुका है. वहीं शेष 18 भवनों का निर्माण बिहार राज्य भवन निर्माण निगम द्वारा कराया जाना है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version