19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Puja Special Train: बरौनी से यशवंतपुर के लिए चलेगी एक जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन, जानें शेड्यूल

रेलवे ने बरौनी से यशवंतपुर के लिए एक-एक जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन 12 दिसंबर तक परिचालित की जायेगी. ट्रेन हाजीपुर-पाटलीपुत्र-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं-प्रयागराज छिवकी- जबलपुर-नागपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर और यशवंतपुर के लिए चलेगी.

पर्व-त्योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने हाजीपुर-पाटलिपुत्र-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर एवं बरौनी से यशवंतपुर के लिए एक-एक जोड़ी पूजा स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है. यह स्पेशल ट्रेन बरौनी से 7 अक्तूबर से 9 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार व यशवंतपुर से 10 अक्तूबर से 12 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जायेगी.

गाड़ी संख्या 05215 बरौनी-यशवंतपुर पूजा स्पेशल बरौनी से शनिवार को 13.20 बजे खुलकर 14.25 बजे समस्तीपुर, 15.25 बजे मुजफ्फरपुर, 16.35 बजे हाजीपुर, 17.40 बजे पाटलिपुत्र, 18.39 बजे आरा, 19.25 बजे बक्सर, 21.14 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए सोमवार को 19.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05216 यशवंतपुर-बरौनी पूजा स्पेशल यशवंतपुर से मंगलवार को 7.30 बजे खुलकर गुरुवार को 6.40 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 7.50 बजे बक्सर, 8.35 बजे आरा, 9.30 बजे पाटलिपुत्र, 10.25 बजे हाजीपुर, 11.30 बजे मुजफ्फरपुर एवं 12.30 बजे समस्तीपुर रुकते हुए 14.00 बजे बरौनी पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 2, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 4, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 3 कोच होंगे.

Also Read: Bihar Weather: नेपाल में बारिश से गंडक नदी उफनाई, गोपालगंज व यूपी के समीपवर्ती क्षेत्रों में मचाएगी तबाही

इसी तरह 05271/05272 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल मुजफ्फरपुर से 6 अक्टूबर से 8 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को व यशवंतपुर से 9 अक्टूबर से 11 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जायेगी. गाड़ी संख्या 05271 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर पूजा स्पेशल मुजफ्फरपुर से शुक्रवार को 15.30 बजे खुलकर 16.35 बजे हाजीपुर, 17.40 बजे पाटलिपुत्र, 18.39 बजे आरा, 19.25 बजे बक्सर, 21.14 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए रविवार को 19.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05272 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल यशवंतपुर से सोमवार को 7.30 बजे खुलकर बुधवार को 6.40 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 7.50 बजे बक्सर, 8.35 बजे आरा, 9.30 बजे पाटलिपुत्र एवं 10.25 बजे हाजीपुर रुकते हुए 12.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 2, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 4, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 3 कोच होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें