मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बरौनी से नयी दिल्ली के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन,सप्ताह में दो दिन होगा परिचालन
Puja Special Train: पूजा के दौरान यात्रियों की बढ़ी भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने नयी दिल्ली/आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बरौनी, सहरसा एवं जयनगर स्टेशनों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है.
Puja Special Train: पूजा के दौरान यात्रियों की बढ़ी भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने नयी दिल्ली/आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बरौनी, सहरसा एवं जयनगर स्टेशनों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है. इन स्पेशल ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. 01676/01675 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन चलेगी.
01676 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 11 अक्तूबर से 17 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को आनंद विहार से 22.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 22.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में 01675 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को मुजफ्फरपुर से 23.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
इसी तरह मुजफ्फरपुर के रास्ते 01670/01669 नयी दिल्ली-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, 01638/01637 नयी दिल्ली-बरौनी सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस व 01662/01661 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन होगा. 01668/01667 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस का भी परिचालन सप्ताह में दो दिन 12 अक्टूबर से 20 नवंबर के बीच होगा.
Posted by: Radheshyam Kushwaha