Pukhraj Stone: पुखराज कब और कैसे धारण करना चाहिए, जानें रत्न पहनने की सही विधि और फायदे
Pukhraj Stone: वैदिक ज्योतिष में देव गुरु बृहस्पति को शुभ और लाभकारी ग्रह बताया गया है. देव गुरु से संबंधित क्षेत्रों में लाभ पाने के लिए ही पुखराज रत्न धारण किया जाता है.
Pukhraj Stone: जन्म कुंडली में बृहस्पति को पिछले जन्म के कर्मों, ज्ञान, धर्म एवं संतान सुख का कारक माना जाता है. पुखराज बृहस्पति ग्रह का रत्न होता है. बृहस्पति को देवताओं का गुरु भी माना जाता है. ज्योतिषशास्त्र में पुखराज रत्न को अत्यंत महत्व दिया गया है. इसलिए यह रत्न धारण करने से धन-संपत्ति में वृद्धि होती है. बृहस्पति की प्रतिकूल स्थिति के कारण जिनके विवाह में रुकावटे आ रही हैं. उनके लिए पुखराज धारण करना फायदेमंद रहता है. पुखराज कब और कैसे पहनना शुभ रहेगा. आइए जानते है डॉ श्रीपति तिपाठी से पुखराज धारण करने की संपूर्ण जानकारियां…