कटिहार: जिले के मनसाही प्रखंड में सोमवार को 19 से 23 सितंबर तक चलने वाले पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ. डीएन झा ने नवजात शिशुओं को दो बूंद दवा पिलाकर की.
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मनसाही डॉ श्रीप्रकाश, एसएमओ डॉ सुभान अली, एसएमसी यूनिसेफ चंद्रविभा, यूएनडीपी भीसीसीएम सुधीर मिश्रा सहित सभी प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. मौके पर सिविल सर्जन डॉ डीएन झा ने बताया कि पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के दौरान पूरे जिले में 6 लाख 78 हजार बच्चों को दो बूंद पोलियो ड्रॉप पिलाया जायेगा.
इसके लिए जिले में 43 हजार 114 वॉइल ओपीभी उपलब्ध है, घर-घर जाकर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए 1704 टीम बनायी गयी है. जिसके द्वारा 6 लाख 65 हजार 692 घरों का दौरा किया जायेगा. इसके अलावा जिले में 219 ट्रांजिट टीम व 22 मोबाइल टीम को भी लगाया गया है. जो हाई रिस्क गांवों/मोहल्लों, ईट भट्ठों, घुमंतू लोगों के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलायेंगे.
यूनिसेफ एसएमसी चंद्रविभा ने बताया कि पोलियो एक लकवा ग्रस्त बीमारी है जो बच्चों को आसानी से हो सकती है. हालांकि यह बीमारी किसी भी उम्र के लोगों को कभी भी हो सकती है. इसे बचपन से ही होने से पहले रोक देने के लिए शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को दो बूंद की पोलियो ड्रॉप पिलाई जाती है. दो बूंद ड्रॉप पोलियो के साथ ही बच्चों को अन्य 12 जानलेवा बीमारियों से भी बचाए रखता है. इसलिए हर अभिभावक को अपने बच्चों को नियमित पोलियो ड्रॉप जरूर पिलाना चाहिए. इसकी सुविधा सभी अस्पतालों, आंगनबाड़ी केंद्रों, अतिरिक्त टीकाकरण केंद्रों पर निःशुल्क रूप से उपलब्ध है.
मनसाही प्रभारी चिकित्सा पढ़ाधिकारी डॉ श्रीप्रकाश ने कहा कि पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के दौरान सभी बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. इसके लिए आशा, आंगनबाड़ी सेविका के साथ ही एएनएम को भी जिम्मेदारी दी गई है. जिले में सभी बच्चों तक पोलियो खुराक उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है, और टीम के सतत प्रयास से हम इसमें शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया जायेगा. पोलियो अभियान के लिए बनाई गई टीम द्वारा 19 से 23 सितंबर तक पांच दिन घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक दी जायेगी. इसके बाद भी अगर कोई बच्चा पोलियो टीकाकरण से वंचित रह जाता है तो उसके अगले दिन टीम द्वारा छूटे हुए सभी बच्चों को भी खुराक उपलब्ध करायी जायेगी.