19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब पुलिस बैंक में सेंधमारी करने वालों को दबोचने बिहार पहुंची, मुंगेर से तीन आरोपितों को साथ लेकर गए

पंजाब में एक बैंक में सेंधमारी करने के आरोपितों को दबोचने पंजाब पुलिस बिहार पहुंच गयी. मुंगेर पहुंचकर पंजाब पुलिस ने एसपी से मदद मांगी और फिर तीन आरोपितों को पकड़ लिया. तीनों को पुलिसकर्मी अपने साथ लेकर पंजाब गये.

Bihar Crime News: पंजाब पुलिस ने बुधवार को हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के बरूई गांव से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. एक आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इनमें से एक भागलपुर का रहने वाला है. गिरफ्तार तीनों अपराधियों के खिलाफ फतुडिंगा थाना क्षेत्र के एक्सिस बैंक से 38 लाख रुपये चोरी करने का आरोप है. गिरफ्तार अपराधियों का सदर अस्पताल में मेडिकल चेकअप व न्यायिक प्रक्रिया के बाद पंजाब पुलिस अपने साथ पंजाब लेकर चली गयी.

पंजाब पुलिस ने मुंगेर एसपी से मांगी मदद

बताया जाता है कि पंजाब के फतुडिंगा थाने के पुलिस निरीक्षक जसमीत सिंह, थानाध्यक्ष मंजीत कौर अपने तीन सहयोगियों के साथ मंगलवार को मुंगेर पहुंचे और पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी को पूरे मामले की जानकारी देकर आरोपितों की गिरफ्तार करने में सहयोग मांगा. एसपी के निर्देश पर हवेली खड़गपुर थाना पुलिस ने पंजाब पुलिस के साथ बुधवार की सुबह बरूई गांव में छापेमारी कर कैलाश बिंद, राजा कुमार और गजानंद कुमार को गिरफ्तार किया.

एक्सिस बैंक में सेंधमारी करके चुराये थे रुपये

पंजाब पुलिस तीनों को कोरोना और मेडिकल जांच कराने सदर अस्पताल लेकर पहुंची. मेडिकल जांच के बाद मुंगेर व्यवहार न्यायालय में पेश किया. पंजाब पुलिस सभी को न्यायालय के आदेश के बाद पंजाब लेकर चली गयी. पंजाब पुलिस के इंस्पेक्टर ने बताया कि पंजाब के कुपुर जिले के फतुडिंगा थाना क्षेत्र में 29 सितंबर को सेंधमारी कर एक्सिस बैंक से 38 लाख रुपये की चोरी हुई थी. इस मामले में फतुडिंगा थाने में 95-22 के तहत मामला दर्ज कराया.

Also Read: Bhagalpur news: भागलपुर में दो माह में शुरू हो जाएगा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, मिलेंगी ये सुविधाएं
ऐसे पकड़ाये आरोपित

पंजाब में रह रहे भागलपुर जिला के सुलतानगंज निवासी रंजीत बिंद को पुलिस ने गिरफ्तार किया. रंजीत ने पूछताछ में अपने चार साथियों का नाम बताया. रंजीत की निशानदेही पर पंजाब की पुलिस मुंगेर पहुंची. खड़गपुर पुलिस के सहयोग से बरुई गांव से तीनों को गिरफ्तार किया. पांचवां आरोपित मुकेश कुमार फरार हो गया.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें