25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: पूर्णिया में पुलिस कस्टडी में शराबी की मौत, प्रशासन के फूले हाथ-पांव, थाने में केस दर्ज

बिहार के पूर्णिया में उत्पाद पुलिस की अभिरक्षा में शराब का सेवन कर रखे एक व्यक्ति की मौत शनिवार की सुबह हो गयी. मृतक व्यक्ति का नाम राहुल सिंह 47 वर्ष है, जो पटना शहर के पाटलिपुत्र कॉलोनी का रहने वाला बताया गया है. राहुल सिंह की मौत के बाद उत्पाद पुलिस के कार्यालय में हड़कंप मच गया.

बिहार के पूर्णिया में उत्पाद पुलिस की अभिरक्षा में शराब का सेवन कर रखे एक व्यक्ति की मौत शनिवार की सुबह हो गयी. मृतक व्यक्ति का नाम राहुल सिंह 47 वर्ष है, जो पटना शहर के पाटलिपुत्र कॉलोनी का रहने वाला बताया गया है. राहुल सिंह की मौत के बाद उत्पाद पुलिस के कार्यालय में हड़कंप मच गया. उत्पाद अधीक्षक तारीक महमूद ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब नौ बजे दालकोला चेक पोस्ट पर एक कार में सवार चार लोगों को शराब पीने के मामले को लेकर ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गयी, जिसमें दो लोगों के शराब पीने की पुष्टि हुई. दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में पूर्णिया उत्पाद अधीक्षक कार्यालय लाकर हाजत में रखा गया.

दवा खाने के बाद बिगड़ी तबियत

पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह राहुल सिंह ने नाश्ता किया और कुछ दवाइयां खायी. लगभग 10 बजे सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां जांच के दौरान चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया राहुल सिंह की मौत हृदय गति रुक जाने से हुई है. हाजत में बंद उनके साथी द्वारा बताया गया कि राहुल सिंह उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह के मरीज हैं.

Also Read: बिहार हिंसा पर अमित शाह ने राज्यपाल से की बात, राज्य में अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की तैनाती करेगी केंद्र सरकार
पोस्टमार्टम के लिए दंडाधिकारी की हुई प्रतिनियुक्ति

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि पुलिस अभिरक्षा में राहुल सिंह की मौत होने की वजह से शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर एसडीएम को आवेदन दिया गया. प्राप्त आवेदन के आधार पर एसडीएम राकेश रमन के द्वारा कार्यापालक दंडाधिकारी जानकी कुमारी को प्रतिनियुक्त किया गया. दंडाधिकारी द्वारा शव की पहचान के बाद उसका पोस्टमार्टम कराया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि केहाट पुलिस के संरक्षण में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गयी. मामले में धराये मृतक के साथी को न्यायालय भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक के घरवालों को घटना की सूचना दे दी गयी है. बताया जा रहा है कि शराब मामले में पकड़े गये बंदी की हालत के अंदर बंद रहने के कारण बिगड़ गई थी. कहा जा रहा है कि हाजत में उसे बेचैनी हो रही रही थी.

थाना में मामला दर्ज

व्यक्ति की मौत के बाद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थाना अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि शराब मामले में राहुल सिंह की हुई मौत के बाद थाने में यूडी केस दर्ज किया जा रहा है उसमें रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें