22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा, घर के आगे आग ताप रहे 7 लोगों को वाहन ने रौंदा, मां-बेटी की दर्दनाक मौत

पूर्णिया के एसएच-65 पूर्णिया-टीकापट्टी मार्ग पर घर के आगे दरवाजे पर आग ताप रहे एक ही परिवार के सात लोगों को बोलेरो ने रौंद दिया. घटना में मां-बेटी की मौत हो गयी. वहीं गंभीर रूप से घायल परिवार के अन्य सदस्यों का पूर्णिया में इलाज चल रहा है.

पूर्णिया के एसएच-65 पूर्णिया-टीकापट्टी मार्ग पर घर के आगे दरवाजे पर आग ताप रहे एक ही परिवार के सात लोगों को बोलेरो ने रौंद दिया. घटना में मां-बेटी की मौत हो गयी. वहीं गंभीर रूप से घायल परिवार के अन्य सदस्यों का पूर्णिया में इलाज चल रहा है. सोमवार की सुबह सात बजे रघुनाथपुर पंचायत के वार्ड-दो के बभनचक्का संथाली टोला में यह घटना हुई. मृतकों में फूलो देवी (49) व सावित्री कुमारी (15) शामिल हैं. जबकि घायल सुमित्रा देवी (45), कपिल देव मुर्मू (30), प्रियंका देवी (25), आर्यन कुमार (04) व सुशांत कुमार (06) का इलाज चल रहा है. थानाध्यक्ष सुजित कुमार ने बताया कि बोलेरो चालक समेत दो लोगों को पकड़ लिया गया है. घटनास्थल पर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पुलिस कब्जे में रखा गया है.

रोड से 15 फीट दूर बैठे थे सभी

रघुनाथपुर पंचायत के वार्ड-दो स्थित बभनचक्का संथाली टोला में सड़क से 15 फीट की दूरी पर पूरा परिवार अलाव ताप रहा था. घर की सीमा पर लगे बांस के खूंटों को तोड़ते हुए बोलेरो ने पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले लिया. इससे पहले घटनास्थल से 10 मीटर दूर बोलेरो एक दुकान के पास रुकी थी. 10 मीटर चलाने के बाद ही बोलेरो इस कदर बेलगाम हो गयी कि मौत बन कर सामने आयी. दरवाजे पर आग ताप रहे सभी व्यक्ति को ठोकर मारते हुए सामने दीवार में जा टकरायी.

गांव में मचा कोहराम

घटना के बाद गांव के लोगों में कोहरा मच गया. आनन-फानन में लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की सूचना पुलिस को दी. गांव के लोगों ने बताया कि जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त सड़क कोहरा काफी ज्यादा नहीं था. हो सकता है ड्राइवर को गाड़ी चलाते हुए झपकी आ गयी हो इसके कारण ये दुर्घटना हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें