Bihar: पूर्णिया में महारैली को लेकर आज बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, घर से निकलने से पहले देख लें ये रूट चार्ट

Purnea Traffic News: पूर्णिया में 25 फरवरी को महागठबंधन की रैली को लेकर जिले की ट्रैफिक व्यवस्था बदली गयी है. एक दिन के लिए पूर्णिया में यातायात व्यवस्था बदली रहेगी. वहीं बाहर से आने वाले वाहनों के लिए जानिए क्या है निर्देष..

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2023 7:50 AM

Purnea Traffic News: पूर्णिया में 25 फरवरी को महागठबंधन की होनेवाली रैली को लेकर संभावित यातायात संकट को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने आम नागरिकों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है. परीक्षार्थियों के लिए नया रूट जारी किया गया है. अपने घरों से निकलने से पहले आप भी ये रूट चार्ट जरूर देख लें.

पुलिस-प्रशासन द्वारा जारी रूट चार्ट

श्रीनगर की तरफ से आने वाली आम जनता से संबंधित वाहन झुन्नी उरांव चौक से बांदी और पिंक सिटी की ओर जाने वाली सड़क से शहर के अन्य हिस्सों में जायेगी. यह रास्ता आम लोगों के लिए खुला रहेगा.

धमदाहा की ओर जाने वाला रास्ता

जनता चौक और आस-पास के लोग शहर के अन्य हिस्सों में जाने के लिये ध्रुव उद्यान पूर्णिया के सामने वाले रास्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह मार्ग आम लोगों के लिए खुला रहेगा या फिर जनता चौक से पूर्णिया कॉलेज की ओर से यादव टोला होते हुए बनभाग की तरफ से धमदाहा/ केनगर जा सकते हैं.

Also Read: Bihar: अमित शाह की वजह से महागठबंधन ने रैली के लिए पूर्णिया को चुना? पिछले साल ही तैयार हो चुका था प्लान!
डॉलर चौक की तरफ जाने वाला रास्ता

आमजनों के लिए रामबाग चौक से रामबाग मुहल्ले वाली सड़क को खुला रखा गया है. धमदाहा एवं के० नगर की तरफ से पूर्णिया आने वाले लोग काली मंदिर मधुबनी के सामने से डीएवी चौक होते हुए डॉलर चौक की तरफ जा सकते है. यह मार्ग सामान्य यात्री वाहनों के लिए खुला रहेगा.

नवगछिया की तरफ से आने वाले वाहन

मरंगा की ओर से धमदाहा एवं केनगर की ओर जाने वाले लोगों के लिए पॉलिटेक्निक चौक से माता रानी चौक होते हुए डॉलर हॉउस चौक से डीएवी चौक होते हुए चूनापुर गांव के रास्ते धमदाहा एवं केनगर के तरफ जाने वाला मार्ग खुला रहेगा. नवगछिया की तरफ से आने वाले यात्री वाहन के लिए उफरेल चौक एवं नेवालाल चौक होते हुए पूर्णिया शहर में प्रवेश का मार्ग खुला रहेगा.

कटिहार की तरफ से आने वाले वाहन

कटिहार की तरफ से सामान्य यात्री वाहन बेलौरी चौक से कटिहार मोड़ पहुंचकर एवं लाइन बाजार की तरफ परिचालन कर सकते हैं. आवश्यक वस्तु से संबंधित वाहन एवं एम्बुलेंस के परिचालन पर किसी प्रकार की पाबंदी नहीं रहेगी.

परीक्षार्थियों के लिए नया रूट जारी

केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा से संबंधित परीक्षार्थियों की परेशानियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने 25 फरवरी को यातायात के लिए नया रूट जारी किया है. पॉलिटेक्निक चौक से माता स्थान एवं डॉलर हॉउस चौक होते हुए डीएवी स्कूल केंद्र पर परिचालन कर सकते है. मानस भारती परीक्षा केंद्र पर जाने वाले परीक्षार्थी के लिए फोर्ड कंपनी चौंक तक परिचालन खुली रहेगी. विजेन्द्र पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर जाने वाले परीक्षार्थी मरंगा चौक के रास्ते का उपयोग कर सकते हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version