10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया में गृहमंत्री के कार्यक्रम को लेकर IB और स्पेशल ब्रांच की पैनी नजर, ‍परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर

पूर्णिया में गृहमंत्री के कार्यक्रम को लेकर आइबी और स्पेशल ब्रांच की पैनी नजर रहेगी. जर्मन हेंगर पद्धति से निर्मित सभा स्थल और मंच का मेटल डिटेक्टर से जांच हुई. सभा स्थल तक पहुंचने के लिए मेटल डिटेक्टर से युक्त दो गेट बनाये जा रहे हैं.

पूर्णिया. देश के गृहमंत्री अमित शाह का पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम को लेकर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. गृहमंत्री की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन भी चौकस है. सुरक्षा को लेकर चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा में डीएम-एसपी के साथ सैन्य हवाई अड्डा के स्टेशन कमांडर और सीआरपीएफ के बड़े पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गयी.

सुरक्षा को लेकर बैठक

बैठक में सदर एसडीएम एवं सदर एसडीपीओ समेत कई पदाधिकारी शामिल थे. इसी दौरान गृहमंत्री के सैन्य हवाई अड्डा पहुंचने और सड़क मार्ग द्वारा इंदिरा गांधी स्टेडियम तक पहुंचने के रूट पर चर्चा हुई. संवेदनशील जगहों पर बेरिकेटिंग और मुख्य मार्ग को बाधा होने से रोकने के लिए ड्रापगेट के निर्माण पर भी चर्चा की गयी. सड़क मार्ग के व्यापक सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई. इधर खुफिया जानकारी के अनुसार गृहमंत्री जेड सुरक्षा के बीच पूर्णिया के कार्यक्रम में शामिल होंगे. उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के करीब दो सौ जवानों की तैनाती की जा रही है. सभा स्थल के आसपास गृहमंत्री के सुरक्षा कमांडो के अलावा सीआरपीएफ के जवान अत्याधुनिक हथियार के साथ करेंगे.

आइबी और स्पेशल ब्रांच की है नजर

इधर गृहमंत्री के कार्यक्रम को लेकर आइबी और स्पेशल ब्रांच की टीम पूर्णिया में सभी स्थितियों पर नजर रख रही है. बाहरी और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है. बुधवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम के सभा स्थल और मंच की जांच मेटल डिटेक्टर से की गयी. इसके अलावा सभा स्थल तक पहुंचने के लिए स्टेडियम में दो गेट अलग से बनाया जा रहा है. यहां से प्रवेश करने वाले लोगों को मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना होगा.

पुलिस स्टेडियम का लगा रही है चक्कर

समय समय पर के.हाट थाना की गश्ती पुलिस स्टेडियम का चक्कर लगाते देखा जा रहा है. के.हाट, मधुबनी टीओपी, के.नगर और मरंगा थाना की पुलिस द्वारा रात्रि गश्ती तेज कर दी गयी है. खास कर के.नगर थाना की पुलिस सैन्य हवाई अड्डा के बाहरी इलाकों लगातार गश्त कर रही है. गृहमंत्री की सुरक्षा को लेकर शहर के सभी होटल और लॉज की जांच शुरू कर दी गयी है. इसके अलावा वाहनों की जांच भी की जा रही है. गृहमंत्री के पूर्णिया आगमन को लेकर अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें