Bihar: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को रंगदारी मामले में मिली जमानत, जानिए अपने ऊपर दर्ज केस पर क्या बोले..
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को रंगदारी मामले में जमानत मिल गयी है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई जारी रहेगी.
पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार बनकर जीत दर्ज करने वाले नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव चुनाव जीतने के साथ ही विवादों में घिर गए हैं. पूर्णिया के एक फर्नीचर व्यवसाई ने उनपर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है जिसपर कार्रवाई करते हुए पप्पू यादव पर केस दर्ज किया गया है. वहीं पप्पू यादव को इस मामले में कानून से थोड़ी राहत मिली है. सांसद पप्पू यादव को रंगदारी मामले में कोर्ट से बेल मिल गयी है. गुरुवार को पप्पू यादव अपने वकील के साथ पूर्णिया व्यवहार न्यायालय पहुंचे थे. पुलिस पदाधिकारियों पर उन्होंने आरोप भी लगाए हैं.
पूर्णिया की अदालत से पप्पू यादव को मिली जमानत
पप्पू यादव गुरुवार को अपने वकील के साथ पूर्णिया कोर्ट पहुंचे. उन्हें रंगदारी मामले में अदालत से बेल मिल गयी. उन्होंने मीडिया से बातचीत में इस पूरे मामले को साजिश करार दिया. उन्होंने कहा कि 57 साल की उम्र में आजतक इतना आहत नहीं हुआ. इतना मेंटल टॉर्चर पहले कभी नहीं हुआ. पप्पू यादव ने दावा किया कि जिस कारोबारी ने उनपर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है वो उससे पहले कभी नहीं मिले. उन्होंने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए.
पुलिस की भूमिका पर सांसद ने खड़ा किए सवाल
पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए पप्पू ने कहा कि जिस आदमी से मैं कभी मिला ही नहीं उसके एक आवेदन पर मुझपर केस दर्ज कर लिया गया. उन्होंने थाना प्रभारी पर मिली भगत का आरोप लगाया और सीनियर पदाधिकारियों के आदेश पर पूरा मामला होने का दावा किया.
ALSO READ: गोपालगंज पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल, कहीं महिला तो कहीं चाचा-भतीजा पर क्रूर एक्शन का लगा आरोप..
सुप्रीम कोर्ट तक जाने की बात कही
पप्पू यादव ने इस मामले में आगे की लड़ाई जारी रखले की बात कही. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट तक इस मामले में लड़ेंगे लेकिन भ्रष्टाचार को खत्म करके रहेंगे. उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए कानूनी धारा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि धारा 385 लगाया गया है जिसका मतलब है कि मैं मिला और सामने से धमकी दी. मौखिक रूप से रंगदारी की मांग की. उन्होंने इन दावों को खारिज किया और इसे साजिश करार दिया है.
थाना प्रभारी का कॉल डिटेल निकलवाने की मांग
पप्पू यादव ने कहा कि थाना प्रभारी का कॉल डिटेल निकाला जाए . वहीं अपने ऊपर आरोप लगाने वाले व्यक्ति के कॉल डिटेल को भी चेक करने की मांग की. उन्होंने कहा कि पता लगाना चाहिए कि इस साजिश के पीछे कौन है. उन्होंने इस केस के खिलाफ मानहानि का दावा करते हुए सर्वोच्च न्यायलय तक जाने की बात कही. बता दें कि पूर्णिया के एक फर्नीचर व्यवसाई राजा भगत ने पप्पू यादव पर रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया है. वहीं फर्नीचर व्यवसायी के आरोप को पप्पू यादव ने राजनीति से प्रेरित बताया था.