18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक में एडमिशन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय जारी की पहली मेरिट लिस्ट, जानें आखिरी तिथि…

Purnia University Admission: पूर्णिया विश्वविधालय के छात्रों के लिए खुशखबरी है. यूनिवर्सिटी द्वारा सत्र 2024- 2028 में नामांकन कराने वाले छात्र-छात्राओं के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है. छात्रों को स्नातक में नामांकन के लिए 29 जून से 5 जुलाई तक का समय दिया गया है.

Purnia University Admission: इंटर पास करने वाले छात्रों को आगे स्नातक में नामांकन के लिए बेसब्री से इंतजार रहता है. छात्र-छात्राएं अपने एडमिशन को लेकर अलग-अलग यूनिवर्सिटी में अप्लाई करते हैं जिससे उनका नामांकन हो सके. तो ऐसे में आप अगर अपने नामांकन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय में आवेदन किए हैं तो अब उसकी मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है.

दरअसल, पूर्णिया विश्वविधालय के छात्रों के लिए खुशखबरी है. यूनिवर्सिटी द्वारा सत्र 2024- 2028 में नामांकन कराने वाले छात्र-छात्राओं के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है. छात्रों को स्नातक में नामांकन के लिए 29 जून से 5 जुलाई तक का समय दिया गया है.

29 जून से 5 जुलाई के बीच करा लें एडमिशन

पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया ने सीबीसीएस के 4 वर्षीय कार्यक्रम में नामांकन के लिए प्रथम मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. विस्तृत जानकारी देते हुए डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर मरगूब आलम ने कहा कि सबंधित सभी अंगीभूत कॉलेज और महाविद्यालय को शैक्षणिक सत्र 2024 से 28 के 4 वर्षीय अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम (अंडर चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) के तहत सेमेस्टर 1 में विज्ञान और वाणिज्य और विज्ञान संकाय के विषयों में नामांकन के लिए मेघा सूची जारी कर दी गई है. विद्यार्थियों को 29 जून से 5 जुलाई के बीच एडमिशन ले लेना होगा.

अनुसूचित जाति/जनजाति से कोई शुल्क नहीं

प्रोफेसर मरगूब आलम ने बताया कि स्नातक में नामांकन करने के लिए छात्र-छात्राओं को भुगतान राशि बैंक चालान या आरटीजीएस के माध्यम से देना होगा. हालांकि स्नातक में नामांकन में प्रवेश के समय अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति और सभी वर्ग की छात्राओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें