Purnia University:अगले 48 घंटे में पार्ट वन का मेरिट लिस्ट हो सकता है जारी,इस हफ्ते से शुरू होगा नामांकन

एक सितंबर से पूर्णिया विवि की ओर से कक्षाएं शुरू कराये जाने की योजना है. संभावना है कि पहले साइंस और कॉमर्स का मेरिट लिस्ट आयेगा. वहीं , बता दें कि बीए, बीएससी, बीकॉम पार्ट वन, वोकेशनल कोर्सेस बीबीए, बीसीए और सीएनडी में सत्र 2022-23 में नामांकन के लिए करीब 65 हजार आवेदन आये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2022 5:34 AM

पूर्णिया. पूर्णिया विवि में स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए अगले 48 घंटे में पार्ट वन का मेरिट लिस्ट जारी होने की संभावना है. इसके साथ ही इसी हफ्ते से नामांकन का दौर भी शुरू हो जायेगा. असल में एक सितंबर से पूर्णिया विवि की ओर से कक्षाएं शुरू कराये जाने की योजना है. संभावना है कि पहले साइंस और कॉमर्स का मेरिट लिस्ट आयेगा. उसके बाद आर्ट्स का मेरिट लिस्ट जारी किया जायेगा.

65 हजार आवेदन आये हैं

बीए, बीएससी, बीकॉम पार्ट वन, वोकेशनल कोर्सेस बीबीए, बीसीए और सीएनडी में सत्र 2022-23 में नामांकन के लिए करीब 65 हजार आवेदन आये हैं. कुलपति प्रो. राजनाथ यादव की पहल पर करीब 6 हजार सीबीएसइ बोर्ड के छात्र-छात्राएं भी अप्लाइ कर पाये. सीमांचल के 34 कॉलेज में विभिन्न विषयों में 46 हजार सीट पर नामांकन लिया जायेगा. इनमें 15 अंगीभूत कॉलेज और 19 संबद्ध महाविद्यालय शामिल हैं. कला संकाय में प्रचलित विषयों में जहां आवेदन की होड़ रही वहीं कला संकाय के अप्रचलित विषयों में मेरिट लिस्ट के आधार पर सहजता से नामांकन हो जाने की संभावना है.

पार्ट टू साइंस, कॉमर्स व वोकेशनल का रिजल्ट घोषित

पूर्णिया. पूर्णिया विवि ने स्नातक स्तरीय कोर्सेस में पार्ट टू का रिजल्ट घोषित कर दिया है. विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनय कुमार सिंह ने बताया कि सत्र 2019-22 के पार्ट टू के साइंस व कॉमर्स और बीसीए, बीबीए व सीएनडी का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. इसे वेबसाइट पर भी अपलोड किया जा रहा है. गौरतलब है कि रिजल्ट घोषित करने से पहले आज परीक्षा विभाग की ओर से प्रस्तुत रिजल्ट को परीक्षा बोर्ड ने अनुमोदन किया.

विवि अनुकंपा समिति की बैठक कल

डीन साइंस सह विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. अंजनी मिश्रा ने बताया कि आगामी 25 अगस्त को विवि अनुकंपा समिति की बैठक होगी. इस बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. राजनाथ यादव करेंगे. उन्होंने बताया कि इस बैठक में जिला प्रशासन की ओर से भी एक प्रतिनिधि को सदस्य के रूप में आमंत्रित किया गया है. उन्होंने बताया कि अनुकंपा पाल्यों के मामले के त्वरित निराकरण करने की दिशा में यह बैठक काफी महत्वपूर्ण होगी.

Next Article

Exit mobile version