15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया में शराब धंधेबाजों का बिछा जाल, बांट रखे हैं इलाके, महंगे ब्रांड की होती है होम डिलीवरी

इन दिनों शराब के होम डिलीवरी करने वाले धंधेबाजों ने दूसरे धंधेबाज से समझौता कर अपने अपने इलाके बांट लिये हैं. बांटे गये इलाके में ही धंधेबाज शराब की होम डिलीवरी कर रहे हैं.

पूर्णिया. इन दिनों शराब के होम डिलीवरी करने वाले धंधेबाजों ने दूसरे धंधेबाज से समझौता कर अपने अपने इलाके बांट लिये हैं. बांटे गये इलाके में ही धंधेबाज शराब की होम डिलीवरी कर रहे हैं. इस अवैध धंधे में एक धंधेबाज का दूसरे धंधेबाज से अक्सर इलाके को लेकर विवाद होता रहता था. जानकार बताते हैं कि पुलिस होम डिलीवरी करने वालों को जब भी गिरफ्तार करती है तो यह समझ लेना चाहिए कि प्रतिद्वंद्वी धंधेबाज के द्वारा इसकी गुप्त सूचना संबंधित थाने में दी गयी. ऐसे में धंधे को लेकर एक दूसरे को पकड़वाने से धंधेबाजों को नुकसान होने लगा. इसी वजह से इन लोगों ने आपस में समझौता कर शहरी क्षेत्र के इलाकों को बांट लिया और बांटे गये इलाके के ग्राहकों को होम डिलेवरी की जा रही है.

सप्लायर के पकड़े जाने पर ग्राहकों को होती है परेशानी

शराब के कुछ शौकिनों ने इस मामले का खुलासा कर बताया कि जब भी उनके होम डिलेवरी करने् वाले दालकोला चेकपोस्ट या फिर रास्ते में पकड़े जाते हैं तो उनलोगों को काफी परेशानी होती है. ऐसे हालात में दूसरे इलाके के होम डिलेवरी करने वाले शराब पहुंचाने से मना कर देते हैं. जब तक गिरफ्तार धंधेबाज बेल पर बाहर नहीं आता तब तक उस इलाके के ग्राहकों को परेशानी होती है. एक शराब के शौकिन ने बताया कि उसके होम डिलेवरी करने वाला हाल ही में शराब लाने के दौरान पकड़ा गया. दूसरे होम डिलेवरी करने वाले से जब संपर्क किया गया तो उसने साफ तौर पर कह दिया कि वह उसका इलाका नहीं है. अगर उस इलाके में शराब की डिलेवरी करेंगे तो पुलिस उसे पकड़ लेगी.

ग्राहकों के लिए कैशलेस सुविधा

बता दें की धंधेबाजों का यह ग्रुप अपने ग्राहकों के लिए होम डिलेवरी के साथ कैशलेस सुविधा भी देते है. शराब के होम डिलेवरी करने वालों ने ग्राहकों के लिए कैशलेस सुविधा प्रदान कर दी है. अब ग्राहक शराब की बोतल लेकर डिलेवरी करने वाले के मोबाइल नंबर पर पेटीएम के द्वारा बताये गये राशि का भुगतान कर देते हैं. यह सुविधा धंधेबाज और उसके ग्राहकों के लिए काफी प्रभावी साबित हो रहा है.

मिल रहे सभी ब्रांड

बीते दो वर्ष के दौरान शराब के बड़े बड़े माफियाओं की गिरफ्तारी के बाद नकली शराब का धंधा लगभग बंद हो चुका है. गिरफ्तार सभी बड़े माफिया ट्रकों से नकली शराब की बड़ी खेप सूबे में भेजते रहे थे. बड़े कारोबारियों के गिरफ्तारी के बाद छोटे छोटे कारोबारियों ने स्थानीय नेटवर्क को दुरुस्त किया और कारोबार को बढ़ाने लगे. ऐसे कारोबारी ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रख कर पड़ोसी राज्य बंगाल से शराब ला रहे हैं. अब शराब के सभी महंगे ब्रांड बड़े आसानी से शहर में उपलब्ध हो रहा है.

बढ़ती गर्मी म‍ें चिल्ड बियर की होम डिलेवरी

कुछ ग्राहकों ने बताया कि पहले अक्सर नकली शराब की डिलेवरी की जाती रहती थी. असली शराब पीने के लिए उन्हें दालकोला और सिलीगुड़ी जाने पड़ते थे. इसमें काफी रुपये और समय की बर्बादी होती थी. स्थानीय स्तर पर अब असली और सभी महंगे ब्रांड के शराब उपलब्ध हो जा रहा है, तो व्यर्थ में बाहर क्यों जाये. अब आप जो भी ब्रांड की फरमाइश करेंगे, 15 मिनट के अंदर घर पर डिलेवरी कर दी जा रही है. बढ्ते भीषण गर्मी में ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रख कर धंधेबाजों ने चिल्ड बियर की होम डिलेवरी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें