17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से 04.632 ग्राम स्मैक बरामद, आरोपित महिला गिरफ्तार

केहाट थाना क्षेत्र के न्यू सिपाही टोला के माता चौक वार्ड नम्बर 6 स्थित एक महिला के घर से पुलिस ने 04.632 ग्राम स्मैक बरामद की है.

पूर्णिया. केहाट थाना क्षेत्र के न्यू सिपाही टोला के माता चौक वार्ड नम्बर 6 स्थित एक महिला के घर से पुलिस ने 04.632 ग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, भ्रमणशील विशेष मोटरसाइकिल गश्ती दल को इस आशय की सूचना मिली थी कि केहाट थाना क्षेत्र के न्यू सिपाही टोला के माता चौक वार्ड नम्बर 6 स्थित एक महिला अंजली देवी अपने घर में स्मैक की तस्करी करती है. इस सूचना को मोटरसाइकिल गश्ती दल के प्रभारी पदाधिकारी के द्वारा केहाट थाना क्षेत्र में क्रियाशील एवं भ्रमणशील गश्ती दल के प्रभारी पदाधिकारी एवं केहाट थानाध्यक्ष कौशल कुमार से साझा की गयी. सूचना के सत्यापन एवं स्मैक की बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ न्यू सिपाही टोला माता चौक स्थित उक्त महिला के घर पर छापामारी की गई. छापामारी के दौरान महिला के घर से कुल मात्रा 04.632 ग्राम स्मैक बरामद हुआ. छापेमारी में विशेष मोटरसाइकिल दल के पुअनि पूजा गुप्ता,सिपाही अरुण कुमार,केहाट थाना के पुअनि शंभू तिवारी,सिपाही संजीव कुमार राय,राजा कुमार,मोनू कुमार के अलावा सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें