12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान के घर से सवा लाख नकद, जेवरात समेत लाखों की चोरी

चांदपुर भंगहा में हुई वारदात

– जिले के जानकीनगर थानाक्षेत्र के चांदपुर भंगहा में हुई वारदात प्रतिनिधि, जानकीनगर (पूर्णिया). जिले के जानकीनगर थानाक्षेत्र के चांदपुर भंगहा पंचायत के वार्ड नंबर 11 में एक किसान के घर से बीती रात सवा लाख नकद, जेवरात समेत लाखों की चोरी हो गयी. जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि पीड़ित गृहस्वामी के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. डॉग स्क्वायड की मदद से जांच -पडताल की जा रही है. चोरों की भागने की दिशा में विशेष छापेमारी की जा रही है. घटना के संबंध में चांदपुर भंगहा पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी किसान रविन्द्र कुमार यादव के पुत्र विवेक कुमार यादव ने बताया कि बीती रात लगभग 11 बजे घर में खाना खाकर सोये थे. जब तीन बजे में उठे तो मेरे कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था. बड़ी मां को आवाज देकर उठाया और कमरा का दरवाजा खोलवाया तो देखा कि पूजा घर का दरवाजा खुला हुआ है. पूजा घर में घुसकर देखा तो पूजा घर में रखे गोदरेज एवं आलमारी का ताला टूटा हुआ और सारा सामान बिखरा था. महंगे कपड़े, मां और पत्नी के स्वर्ण आभूषणों में चेन, मंगलसूत्र, गले का हार, हाथ का कंगन, अंगूठी, बाली, नथिया, मंगटिका, पुराने जमाने का असर्फी,सोना का बाली, बक्सा में रखे परिवार के महत्वपूर्ण कागजात गायब थे. पीड़ित गृहस्वामी ने घटना की सूचना जानकीनगर थाना पुलिस को दी.घटना की सूचना मिलते ही जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा, पुलिस अवर निरीक्षक पंचम कुमार,सअनि नीरज कुमार सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी. —————————————- घटनास्थल से डेढ़ किमी दूर तक डॉग स्क्वायड ने की पड़ताल जानकीनगर. जानकीनगर थानाक्षेत्र के चांदपुर भंगहा पंचायत के वार्ड नंबर 11 में एक किसान के घर से बीती रात लाखों की चोरी के मामले में घटनास्थल से डेढ़ किमी दूर तक डॉग स्क्वायड ने पड़ताल की. जानकीनगर थाना पुलिस ने डॉग स्क्वायड की टीम को घटनास्थल पर बुलाया. डॉग स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल पहुंचने के बाद सूंघते ही अज्ञात चोरों की भागने की दिशा में डेढ़ किलोमीटर पहुंचा.उसके पीछे जानकीनगर पुलिस टीम भी थी.डॉग स्क्वायडकी टीम घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर जहां पहुंची थी,वहां चारों दिशा की ओर जाने का भी रास्ता निकलता है.वहां से चार जिला क्रमशः पूर्णिया, मधेपुरा,अररिया एवं सुपौल की सीमा नजदीक है.पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों को शक है अज्ञात चोरों ने चोरी की इस घटना में चार चक्का वाहन का उपयोग किया गया है.पुलिस तीन घंटे तक चोरों की भागने की दिशा में डॉग स्क्वायड की मदद से सुराग ढूंढने में जुटी थी. डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस ने फेंका हुआ कपड़ा और बैग बरामद किया है. —————- बाहर से बंद कर दिया गृहस्वामी के कमरे का दरवाजा शातिर चोरों ने गृहस्वामी के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था. इससे साफ जाहिर है कि चोरों को पता था कि किसे बाहर से लॉक करना है और किस कमरे में चोरी करनी है. घटना के बाद गृहस्वामी के शोर मचाने पर परिवार और आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि जानकीनगर थाना लिखित आवेदन दिया गया है. फोटो कैप्शन – 10 पूर्णिया 3-. गृहस्वामी घर में चोरी का सामान दिखाते 4- .डॉग स्क्वायड टीम के साथ पुलिस 5- .घटनास्थल पर जांच पड़ताल करती पुलिस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें