पूर्णिया कॉलेज में कैंपस प्लेसमेंट पूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज में प्रधानाचार्य शंभुलाल वर्मा की पहल पर मंगलवार को सेमिनार हॉल में कैंपस प्लेसमेंट में 10 छात्र –छात्राओं का चयन किया गया. इस कैम्पस प्लेसमेंट में पूर्णिया कॉलेजके बीसीए ऑनर्स, बीसीए सेमेस्टर एवं बीबीए ऑनर्स के अंतिम वर्ष, द्वितीय वर्ष एवं पासआउट छात्र –छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. मौर्या लैब्स संगठन के सहयोग से कैम्पस प्लेसमेंट में मौर्या लैब्स के मार्केटिंग हेड कुलदीप चौधरी, बिजनेस डेवलपमेंट डायरेक्टर अनुराग श्रीवास्तव एवं एचआर एवं ऑपरेशन्स मैनेजर नेहा प्रिया ने साक्षात्कार लिया. कैम्पस प्लेसमेंट कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. नवनीत कुमार ने छात्र –छात्राओं के कॅरियर अपोर्चुनिटी पर अपना वक्तव्य दिया. बीबीए ऑनर्स कोर्डिनेटर डॉ. इश्तियाक अहमद ने भी छात्रों को स्किलड होने पर बल दिया . डॉ. मनोज कुमार सेन ने भी पर्सनिलिटी डेवलपमेंट के ए अपना वक्तव्य दिया और छात्रों को मोटिवेट किया. दर्शनशास्त्र की विभागाध्यक्ष प्रो. अमृता सिंह ने भी छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया. द्वितीय चक्र के लिए बीसीए ऑनर्स के 8 छात्र–छात्राओं एवं बीबीए ऑनर्स के 2 छात्रों का चयन हुआ. बीसीए ऑनर्स में अभिषेक आनंद, जागृति, तनिशा चन्द्रवंशी, रामाकांत, कुंदन मिश्रा, पल्लवी, नम्मी कुमारी, और आस्था कुमारी का चयन हुआ .वहीं बीबीए ऑनर्स में अनिकेत पुष्पम और अंशु आनंद का चयन हुआ. इस अवसर पर पूर्णिया कॉलेज के बीसीए एवं बीबीए के फैकेल्टी मैंम्बर्स उत्तम कुमार घोष, बिजय कुमार झा, सूरज कुमार, जावेद अख्तर, ज्योति कुमारी, प्रियंका, सुमी दत्ता एवं अबु फजल, कार्यालय सहायक रेश कुमार चौधरी, भरत राय, रमेश कुमार एवं शंकर पासवान उपस्थित थे. फोटो. 13 पूर्णिया 9 परिचय- पूर्णिया कॉलेज में कैंपस प्लेसमेंट में भाग लेते छात्र-छात्राएं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है