Loading election data...

धरहरा अंसारी टोला में 10 घर जले

आग लगने के 25 मिनट बाद घर में रखे गैस सिलेंडर भी फट गये. गैस सिलेंडर फटने से अफरातफरी मच गई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 9:22 PM

बनमनखी. प्रखंड के धरहरा पंचायत के अंसारी टोला वार्ड नं 4 में शुक्रवार 11 बजे के आसपास खाना बनाने के दौरान चूल्हे की चिंगारी से आग लगने से 10 घर जलकर राख हो गये .बताया कि घर में आग लगने के 25 मिनट बाद घर में रखे गैस सिलेंडर भी फट गये. गैस सिलेंडर फटने से अफरातफरी मच गई. आग ने कई घरों को अपने आगोश में ले लिया. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की पर कामयाब नहीं हो सके मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया. बताया गया कि पांच लोगों के 10 दस घर जल कर राख हो गये. आग लगने से लगभग दो लाख रुपए की संपत्ति जल कर राख हो गयी. इधर, डगरूआ थानाक्षेत्र के बुआरी पंचायत के मुराजपुर गांव वार्ड नम्बर सात में अचानक आग लगने से छह परिवारों के घर जलकर राख हो गये. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के आपसी सहयोग से आग पर काबू पाया गया. अग्निपीड़ितों में रिहाना खातुन के घर में रखे ग्रुप लोन के रुपये जलकर राख हो गये.अन्य पीड़ितों में जानवी खातून, अहमद, सरवर,अनवर,तनवीर,बबलू,जाबूल के घर में रखे सभी सामान जल गये. बुआरी पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज कुमार यादव ने अग्निपीड़ितों को आवश्यक सहयोग किया. पूर्व पंचायत समिति कलीम आलम, पूर्व मेम्बर मजहारूल आलम, पूर्व मेम्बर नज़म आलम, पूर्व मेम्बर सरवन कुनार, समाज सेवी नईम आलम आदि ने अंचल प्रशासन से तत्काल आपदा राहत राशि देने की मांग की. प्रखंड मुख्यालय में दमकल की सुविधा मुहैय्या करवाने पर भी जोर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version