मेडिकल स्टॉकिस्ट के प्रतिष्ठान में सामान व दवाइयां समेत 10 लाख की चोरी

मेडिकल स्टॉकिस्ट के प्रतिष्ठान में सामान व दवाइयां समेत 10 लाख की चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2020 7:13 AM

पूर्णिया: शहर के लाइन बाजार स्थित एक मेडिकल स्टॉकिस्ट के प्रतिष्ठान में चोरों ने घटना को अंजाम देकर सामान व दवाइयां समेत लगभग 10 लाख मूल्य की चोरी कर ली. घटना बुधवार की देर रात को हुई. प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर विजय कुमार जायसवाल ने घटना की लिखित सूचना सदर थाने में दी. सूचना के बाद पुलिस पहुंच कर चोरी का जायजा लिया. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोरों ने दुकान के दरवाजे का कुंडी तोड़कर अंदर प्रवेश किया. जहां से करीब साढ़े सात लाख मूल्य की महंगी दवाइयां निकाल ली. इसके बाद दुकान के ऊपरी मंजिल पर कैश काउंटर का दरवाजा तोड़कर काउंटर से1.65 लाख नकद और एक लैपटॉप ले लिया. उन्होंने बताया कि चोरी हुए लैपटॉप का मूल्य 70 हजार है.

सीसीटीवी कैमरे में दिखा तीन चोर

प्रतिष्ठान के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी में चोरी का दृश्य कैद हो गया है. घटना रात करीब 1:00 बजे की है. इस दौरान हाथों में औजार के लिए तीन चोरों को देखा गया, जिसने घटना को अंजाम दिया. प्रोपराइटर श्री जायसवाल ने बताया कि प्रतिष्ठान की दूसरी मंजिल पर उनका आवास है. लेकिन घर के नीचे हुए चोरी की भनक तक उन्हें नहीं लगी. उन्होंने बताया कि वे दबा के कई कंपनी के स्टॉकिस्ट हैं. चोरों ने उनके प्रतिष्ठान से महंगी दवाइयों की ही चोरी की. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष जितेंद्र राणा ने बताया कि चोरी का जायजा लिया गया है.प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है. घटना की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version