छात्र जदयू ने पूर्णिया विवि को दिया 10 सूत्री मांगपत्र
पूर्णिया विवि
पूर्णिया. छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष अंकित झा के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन को 10 सूत्री मांगपत्र सौंपा. इसमें शिक्षकों की पदोन्नति की जांच ,वोकेशनल कोर्स में नामांकन शुरू करने, विवि व कॉलेजों में कर्मचारियों की कमी दूर करने, पूर्णिया कॉलेज में बीएड कोर्स का संचालन,लॉ की पढ़ाई पुनः शुरू करने, यूजी और पीजी के रिजल्ट में औसत मार्किंग पर रोक लगाने, सेंट्रल लाइब्रेरी को सुसज्जित करने, एक ही टेबुलेटर से बार-बार काम लेने पर रोक, आउटसोर्सिंग स्टाफ के मानदेय में वृद्धि, रिटोटालिंग का रिजल्ट शीघ्र प्रकाशित करने की मांग की. इस मौके पर अमन श्रीवास्तव, राजा साह ,मुकेश कुमार किशन भारद्वाज, प्रियांशु सिंह,संजीव कुमार,विक्की गुप्ता आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है