19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 10 बाढ़ आश्रय स्थल व 300 से अधिक ऊंचे शरण स्थलों का चयन

आपदा की पूर्व तैयारी को लेकर डीएम ने की समीक्षा

संभावित बाढ़ एवं आपदा की पूर्व तैयारी को लेकर डीएम ने की समीक्षापूर्णिया. संभावित बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. आपात स्थिति में जिले में कुल 10 बाढ़ आश्रय स्थलों का निर्माण किया गया है. 300 से अधिक ऊंचे शरण स्थलों का चयन किया गया है. सभी अंचलों में सामुदायिक रसोई चलाने के लिए कुल 256 जगहों को चिन्हित किया गया है. डीएम कुंदन कुमार ने संभावित बाढ़ एवं आपदा की पूर्व तैयारी को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. जिला पदाधिकारी ने कहा कि पूर्णिया बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र है. इसलिए सभी को तैयार रहना है तथा सभी तैयारियां विभागीय एसओपी के अनुरूप करना है. सबसे संवेदनशील स्थल पर पहले सारी तैयारियां पूरी कर लें ताकि लोगों के जान-माल की रक्षा की जा सके. अति संवेदनशील स्थलों पर नियमित रूप से संबंधित थानों द्वारा पेट्रोलिंग जरूरी है. बैठक में उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता,अपर समाहर्ता,अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था,नगर आयुक्त,आपदा प्रभारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी संबंधित कार्यपालक अभियंता तथा संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.

पर्याप्त संख्या में पॉलिथीन शीट्स उपलब्ध

सभी अंचलों में पर्याप्त संख्या में पॉलिथीन शीट्स उपलब्ध है. इस प्रकार जिले में कुल 27024 पॉलिथीन शीट्स सुलभ है. अंचल अमौर द्वारा 4000, बैसा द्वारा 6000 तथा अंचल धमदाहा द्वारा 400 पॉलिथीन शीट्स के लिए अधियाचित किया गया है. नाव की समीक्षा के दौरान आपदा प्रभारी द्वारा बताया गया कि सरकारी 41 नाव परिचालन योग्य है, निजी नाव की संख्या 75 है, जिसके साथ एकरारनामा कर लिया गया है.

सात तटबंधों की मरम्मत का कार्य पूरा

सात तटबंधों की मरम्मति का कार्य पूरा कर लिया गया है. पूर्व वर्षों में हुए कटाव के आधार पर 8 अति संवेदनशील एवं 6 संवेदनशील एवं 12 कम संवेदनशील स्थलों को चिन्हित किया गया है. त्वरित कटाव निरोधक कार्य के लिए चिन्हित संवेदनशील जगहों के निकट बाढ़ संघर्षात्मक सामग्री बालू,बोरा, जाल आदि का भंडारण किया जा रहा है. अनुमंडल वायसी अंतर्गत अंचल वायसी के बाढ़ आश्रय स्थल गांगर में 40 सदस्य एसडीआरएफ टीम को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा दी गयी है.

निर्देश

– प्रशिक्षण प्राप्त गोताखोरों की सूची पंचायत एवं प्रखंड द्वारा तैयार करने का निर्देश

– सम्पूर्ति पोर्टल पर शत प्रतिशत लाभुकों की आधार सीडिंग तथा बैंक अकाउंट अपलोड कराने का निर्देश – अंचल कसबा, रुपौली, अमौर में पर्याप्त संख्या में नावों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश – पूर्णिया शहरी क्षेत्र के 300 सड़कों की मरम्मत एवं मोटरेबल निर्धारित समय सीमा के अंदर करने का निर्देश- बाढ़ के दौरान वोट एंबुलेंस तथा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र हेतु कैम्प स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था कर लें- एएसवी (एंटी स्नेक वेनम) तथा एआरवी (एंटी रेबीज वेनम) प्रयाप्त मात्रा में रखना की दी गयी हिदायत- वाटर एटीएम से बाढ़ग्रस्त इलाकों में पीने योग्य स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें.

…………………….

फोटो-19 पूर्णिया 8- बैठक में उपस्थित डीएम एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें