सहसौल गांव में नहर टूटने से 100 एकड़ धान की फसल जलमग्न
मुलकिया पंचायत
बीकोठी . प्रखंड के मुलकिया पंचायत के सहसौल गांव के पास जनकीनगर हल्दीबाड़ी नहर के पश्चिमी तटबंध के टूट जाने से सहसौल बहियार में लगभग 100 एकड़ में लगी धान की फसल जलमग्न हो गयी. पानी में फसल के डूबने से किसान काफी मर्माहत और हलकान दिख रहे हैं. नहर के टूटने से सहसौल गांव निवासी बिदेशवरी ठाकुर, सुनिल यादव, ब्रह्मदेव रजक, शुभुकलाल यादव, योगेंद्र यादव, सुरेश यादव, संजय यादव के खेत मे लगी धान की फसल में पूरी तरह पानी लगा हुआ है. मुलकिया पंचायत समिति सदस्य संतोष कुमार ठाकुर एवं किसानों ने आरोप लगाया कि टूटे हुए स्थान पर तटबंध पहले से ही कमजोर था. कई बार विभागीय लोगो को सूचना देने के बाद भी नहर की मरम्मत नहीं की गयी और बिना जांच पड़ताल के ही नहर में पानी छोड़ दिया गया. इसके कारण पानी का दवाब बढ़ते ही नहर का तटबंध टूट गया. नहर टूटने के बाद तेज गति से पानी धान की फसल में फैल गया. इस संबंध में कोसी सिचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता फुलेश्वर कुमार ने बताया कि टूटा हुआ बांध को बांधा जा रहा है. प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश झा ने बताया कि क्षति का आकलन कर मुआवजा के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी. फोटो. 22 पूर्णिया 6- नहर का टूटा तटबंध
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है