पूर्णिया : लाइन बाजार में मंगलवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गयी, जब एक पैथोलॉजी संचालक पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया. घटना मंगलवार सुबह 08:20 बजे उस समय हुई, जब संचालक अपना पैथोलॉजी खोल कर सफाई कर रहा था. दो अज्ञात हमलावरों ने पैथोलॉजी संचालक मंथन कुमार (30 वर्ष) पर गोली चलायी, जिसमें वे बाल-बाल बच गये. श्री कुमार को गोली उनके दाहिने कंधे में लगी है. स्थानीय लोगों ने तत्काल ही श्री कुमार को सदर अस्पताल पहुंचाया.
Advertisement
पैथोलॉजी संचालक को मारी गोली
पूर्णिया : लाइन बाजार में मंगलवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गयी, जब एक पैथोलॉजी संचालक पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया. घटना मंगलवार सुबह 08:20 बजे उस समय हुई, जब संचालक अपना पैथोलॉजी खोल कर सफाई कर रहा था. दो अज्ञात हमलावरों ने पैथोलॉजी संचालक मंथन कुमार (30 वर्ष) पर गोली चलायी, जिसमें […]
अस्पताल के विशेष वार्ड में इलाज के बाद श्री कुमार को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति सामान्य बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही सहायक खजांची थानाध्यक्ष मेनका रानी, केहाट थानाध्यक्ष केके दिवाकर सदल बल सदर अस्पताल पहुंच कर घटना की विस्तृत जानकारी ली. घायल पैथोलॉजी संचालक ने बताया कि उनकी किसी व्यक्ति से कोई विवाद नहीं है. उन्होंने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इधर पुलिस ने संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि संदेह में तीन-चार लोग और हैं, जिनसे भी पूछताछ की जायेगी. घायल संचालक अररिया जिला अंतर्गत नरपतगंज के निवासी बीएन दास का पुत्र बताया जा रहा है. वे करीब पांच वर्ष से लाइन बाजार स्थित डा डीएन राय मार्केट में पैथोलॉजी का संचालन कर रहे हैं. वे पूर्णिया शहर के गांगुलीपाड़ा में परिवार के साथ रहते हैं.
दो हमलावरों ने चलायी गोली
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंथन कुमार पर गोली चलाने वाले दो हमलावर डीएन राय मार्केट के सामने सड़क पार कर गली की ओर पैदल भागे. कुछ लोगों ने उन दोनों का पीछा किया, लेकिन तब तक वे दोनों दिवाकर पैथोलॉजी रोड से सदर अस्पताल गेट की ओर भाग कर मुख्य सड़क की ओर से फरार हो गये. ताज्जुब की बात यह रही कि हमलावरों ने भी पकड़ो-पकड़ो कह कर भाग रहे थे, ताकि सामने से उन्हें कोई रोके नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement