दिन भर तपिश, िफर बारिश ने दी राहत
पूर्णिया : बुधवार को दोपहर तक आसमान आग उगल रहा था. दोपहर में पारा 37 डिग्री पर पहुंच गया. आर्द्रता भी 87 फीसदी पहुंच गयी. ऊमसभरी गरमी ने लोगों को बेहाल कर दिया. दोपहर के बाद सड़कें सूनी हो गयी. सरकारी दफ्तरों में भी सन्नाटे का आलम रहा. इस दौरान ठंडे पेय और मौसमी फलों […]
पूर्णिया : बुधवार को दोपहर तक आसमान आग उगल रहा था. दोपहर में पारा 37 डिग्री पर पहुंच गया. आर्द्रता भी 87 फीसदी पहुंच गयी. ऊमसभरी गरमी ने लोगों को बेहाल कर दिया. दोपहर के बाद सड़कें सूनी हो गयी. सरकारी दफ्तरों में भी सन्नाटे का आलम रहा. इस दौरान ठंडे पेय और मौसमी फलों की खूब बिक्री हुई. हालांकि शाम होते-होते मौसम में सुधार हो गया.
दिन के ढाई बजे के करीब जब आसमान में बादल छाये और हवा चलनी शुरू हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली. हवा और बारिश के बाद मौसम काफी खुशनुमा हो गया. मौसम विभाग के अनुसार, स्थानीय तौर पर वातावरण में हलचल होने से हवा और बारिश हुई. अभी माॅनूसन आने में हफ्तेभर का वक्त है. इधर, ऊमसभरी गरमी में बिजली की कटौती का मसला धीरे-धीरे तूल पकड़ रहा है. लोगों की शिकायत है कि कई मोहल्लों में पावर कट की समस्या बनी हुई है.