वज्रपात से एक की मौत, दो महिलाएं झुलसीं
पूर्णिया/धमदाहा : गुरुवार को हुई बारिश में वज्रपात से धमदाहा के मीरगंज थाना अंतर्गत नवटोलिया ग्राम के वार्ड नंबर 08 निवासी 47 वर्षीय सोहन रजक की वज्रपात से मौत हो गयी और उसकी मां झुलस गयी. जबकि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भोगा भटगामा निवासी शोभा देवी व रानीगंज थाना क्षेत्र के भोरहा गांव निवासी मो […]
पूर्णिया/धमदाहा : गुरुवार को हुई बारिश में वज्रपात से धमदाहा के मीरगंज थाना अंतर्गत नवटोलिया ग्राम के वार्ड नंबर 08 निवासी 47 वर्षीय सोहन रजक की वज्रपात से मौत हो गयी और उसकी मां झुलस गयी. जबकि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भोगा भटगामा निवासी शोभा देवी व रानीगंज थाना क्षेत्र के भोरहा गांव निवासी मो हफाज की पत्नी नजबुन झुलस गयी.
दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. धमदाहा के नवटोलियों निवासी सोहन रजक अपने कामत पर बने घर के दलान के पास खड़ा था इसी दरम्यान दिन के 12 बजे बगल में जलेबी के वृक्ष पर वज्रपात हुआ जिसकी चपेट में सोहन भी आ गया. सोहन की वृद्ध माता 75 वर्षीय माहिया देवी का हाथ जल गया है. घटना की जानकारी मिलते ही सोहन के परिजनों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में ही सोहन की मौत हो गयी. मृतक अपने पीछे चार पुत्र छोड़ गया है.
मृतक की पत्नी गणिता देवी का रो रो कर हाल बुरा है. घटना की जानकारी पर बीडीओ नवल किशोर ठाकुर, सीईओ अमर कुमार राय एवं सीआइ पहुंचे. सीओ श्री राय ने बताया कि मृतक के परिजनों को सरकार द्वारा मिलने वाली राशि का लाभ दिया जायेगा.