10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंगरेजी पर लगाम, तो अब देसी के खिलाफ अभियान

कार्रवाई . तीन दिन में 22 शराब बेचनेवालों की गिरफ्तारी तीन दिन की कार्रवाई में पुलिस ने अवैध शराब बिक्री में लगे सिंडिकेट को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है. अब पुलिस ने देसी शराब विक्रेताओं के खिलाफ अभियान शुरू किया है. पूर्णिया : शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पूर्णिया पुलिस ने नये […]

कार्रवाई . तीन दिन में 22 शराब बेचनेवालों की गिरफ्तारी

तीन दिन की कार्रवाई में पुलिस ने अवैध शराब बिक्री में लगे सिंडिकेट को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है. अब पुलिस ने देसी शराब विक्रेताओं के खिलाफ अभियान शुरू किया है.
पूर्णिया : शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पूर्णिया पुलिस ने नये तरीके का इस्तेमाल कर विगत तीन दिनों में 22 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने में कामयाब रही है. इतने संख्या में कारोबारियों को पकड़े जाना इसलिए संभव हुआ कि पुलिस शराबियों के जरिये कारोबारियों तक पहुंचने में कामयाब रही. पूर्व के पुलिसिया कार्रवाई में ऐसे सफल परिणाम कभी नहीं मिले. ऐसा माना जा रहा है कि शराब के कारोबारियों की गिरफ्तारी से शराब की होम डिलिवरी पर पूरी तरह से अंकुश लगेगा.
करीब तीन माह पूर्व सहायक खजांची पुलिस ने स्थानीय टैक्सी स्टैंड के निकट शराब के होम डिलिवरी करने वाले दो युवक को शराब के बोतल के साथ पकड़ा. इसकी निशानदेही पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मधुबनी बाजार स्थित गुप्ता मार्केट से लगभग 100 लीटर विदेशी शराब बरामद कर कारोबारी रिंकू गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. संभवत: इसी तरीके का इस्तेमाल कर मंगलवार को शराब कारोबार के किंगपीन गुंडा चौक के देवा सिंह को पकड़ने में सफलता मिली. इधर एसपी निशांत कुमार तिवारी द्वारा शराब के होम डिलिवरी करने वाले नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा कई शराबियों को विभिन्न जगहों से पकड़ा गया. इसके अलावा पूर्व के शराब कारोबारियों एवं आरोप पत्रित अभियुक्तों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी. इसी क्रम में शराबियों के निशानदेही पर डॉलर हाउस चौक सिपाही टोला के संजय कुमार एवं गुलाबबाग पोलोग्राम के मुकेश कुमार जायसवाल को एक-एक बोतल विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया. इन दोनों ने बताया कि वे पोलोग्राम के स्टॉकिस्ट प्रकाश साह से शराब खरीद कर होम डिलिवरी करता है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रकाश साह को गिरफ्तार कर विदेशी शराब भी बरामद की.
प्रकाश साह से पूछताछ के उपरांत पुलिस गुलाबबाग स्थित जीरो माइल के मो कैशर, राजेंद्र नगर के ज्योतिष चौधरी को दबोच लिया. इसकी निशानदेही पर शराब कारोबार के मुख्य सरगना देवा सिंह को गिरफ्तार किया गया. इसी प्रकार मधुबनी टीओपी क्षेत्र के शांतिनगर निवासी बबन झा को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली. बबन झा का भी शराब कारोबार का बड़ा नेटवर्क था.
देसी चुलाई शराब कारोबारियों पर अभियान हुआ तेज : विदेशी शराब कारोबारियों की कमर तोड़ने के बाद पुलिस शहर से बाहर ग्रामीण क्षेत्रों में पनप रहे देसी चुलाई शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान तेज कर दिया है. मीरगंज थाना क्षेत्र में 05 शराबियों को पकड़ने के बाद पुलिस देशी चुलाई शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी आरंभ कर दिया है. इसी क्रम में बीकोठी थाना अंतर्गत शराब कारोबारी संतोष शर्मा, छट्टू शर्मा एवं नुनूलाल को गिरफ्तार किया गया. सरसी थाना के मसुरिया के अखिलेश ऋषिदेव को शराब के नशे में पकड़ा गया. जिसके निशानदेही पर चुलाई शराब कारोबारी मसुरिया के ताला मुर्मू, कैलू ऋषिदेव को निर्मित शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इसी प्रकार टीकापट्टी थाना के डुमरी के शालीग्राम उर्फ गिरो सिंह एवं रूपौली थाना के चकमका निवासी पंकज यादव शराब कारोबारी को पकड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें