पूर्णिया : सीएस पर हो सकती है कार्रवाई अस्पताल प्रकरण में सरकार को भेजी रिपोर्ट
पूर्णिया : बाइक से शव ले जाने के मामले की जांच रिपोर्ट एडीएम ने सौंप दी गयी है. प्रभारी डीएम ने इस पर कार्रवाई की सिफारिश करते हुए जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज दी है. आगे की कार्रवाई राज्यस्तर से होगी. हालांकि प्रशासन की ओर से जांच प्रतिवेदन को गोपनीय रखा जा रहा है. […]
पूर्णिया : बाइक से शव ले जाने के मामले की जांच रिपोर्ट एडीएम ने सौंप दी गयी है. प्रभारी डीएम ने इस पर कार्रवाई की सिफारिश करते हुए जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज दी है. आगे की कार्रवाई राज्यस्तर से होगी. हालांकि प्रशासन की ओर से जांच प्रतिवेदन को गोपनीय रखा जा रहा है.
पूर्णिया : सीएस पर…
लेकिन प्रशासन के रुख से ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि इस मामले में सीएस पर भी कार्रवाई हो सकती है. सूत्रों की मानें तो लंबे काल से पदस्थापित रहने के कारण उनके तबादले की सिफारिश हो सकती है. दरअसल, डॉ वसीम जिले में कई साल से पदस्थापित हैं. वे सदर अस्पताल में डॉक्टर के पद पर तैनात हुए. फिर उन्हें डीएस बना दिया गया और उसके बाद वे यहां के सीएस भी बन गये. इतने लंबे अर्से तक अस्पताल के प्रशासनिक पद पर काबिज रहने के बाद भी उनके कार्यकाल में मानवीय संवेदनहीनता की इतनी बड़ी घटना हो गयी.
इस घटना को उन्होंने शुरू में गंभीरता से नहीं लिया. जब जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिये तब जाकर मामले की जांच शुरू की गयी. इस बीच, राज्य सरकार ने मामले में एक डॉक्टर को निलंबित कर दिया. इस पूरे प्रकरण में सीएस की लापरवाही साफ उजागर हो गयी. अपर समाहर्ता डॉ रवीन्द्रनाथ ने जांच प्रतिवेदन डीएम को सौंप दिया है. जांच प्रतिवेदन के आधार पर सीएस पर कार्रवाई तय मानी जा रही है. चर्चा यह है कि लंबे काल तक एक ही जिले में पदस्थापना को देखते हुए डॉ वसीम का अन्यत्र तबादले की सिफारिश का जा सकती है. हालांकि अभी तक जांच प्रतिवेदन की गोपनीयता बरकरार रखी गयी है. इसे देखते हुए भी सीएस पर कार्रवाई की आशंका को बल मिल रहा है.
सदर अस्पताल से बाइक पर लाश ले जाने के मामले की जांच पूरी कर ली गयी है. एडीएम की ओर से दिये गये जांच प्रतिवेदन पर कार्रवाई की सिफारिश करते हुए इसे राज्य सरकार को भेजा जा रहा है. आगे की कार्रवाई राज्य सरकार के स्तर से होगी.
रामशंकर, प्रभारी डीएम