7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाइल्ड लाइन ने तीन बच्चों को कराया मुक्त

लाइन बाजार के बिहार टॉकिज स्थित भगवती होटल से दो बच्चे बरामद, दोनों गया जिला के सरैया थाना क्षेत्र स्थित मझौली गांव के गुलाबबाग स्थित एक नाश्ते की दुकान से मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव का एक बालक बरामद पूर्णिया : श्रम विभाग पूर्णिया, चाइल्ड लाइन पूर्णिया तथा स्थानीय पुलिस की […]

लाइन बाजार के बिहार टॉकिज स्थित भगवती होटल से दो बच्चे बरामद, दोनों गया जिला के सरैया थाना क्षेत्र स्थित मझौली गांव के

गुलाबबाग स्थित एक नाश्ते की दुकान से मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव का एक बालक बरामद
पूर्णिया : श्रम विभाग पूर्णिया, चाइल्ड लाइन पूर्णिया तथा स्थानीय पुलिस की संयुक्त छापेमारी में शनिवार को लाइन बाजार तथा गुलाबबाग के विभिन्न प्रतिष्ठानों से तीन बच्चों को विमुक्त कराया गया. विमुक्त हुए बच्चों में राहदो पासवान का 12 वर्षीय पुत्र टुनटुन कुमार, सुरेश पासवान का 13 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार को लाइन बाजार के बिहार टॉकिज स्थित भगवती होटल से बरामद किया गया. दोनों बच्चे गया जिला के सरैया थाना क्षेत्र के मझौली गांव के बताये जाते है. वहीं गुलाबबाग स्थित एक नाश्ते की दुकान से 12 वर्षीय बालक अनंत कुमार को बरामद किया गया. अनंत मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाना के अमरपुर गांव के हैं.
तीनों बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर बालगृह में रखा गया है. श्रम विभाग द्वारा होटल मालिक पर बाल श्रम अभियोजन के तहत मुकदमा दायर कर 20-20 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है. छापेमारी अभियान में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनोरंजन झा, महेंद्र मंडल, परितोष कुमार, मनोहर कुमार तथा चाइल्ड लाइन के शहजादा हसन, मयुरेश गौरव, मुकेश कुमार तथा अजीत कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें