मूसलधार बारिश से शहर लबालब

खुशगंवार हुआ मौसम. रविवार दोपहर तक आग उगलते रहे सूर्यदेव पूर्णिया : रविवार को दोपहर बाद हुई जोरदार बारिश से जहां मौसम खुशनुमा हो गया वहीं शहर लबालब हो गया है. दोपहर तक आग उगलने के बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला और करीब एक घंटे तक जोरदार बारिश हुई. हालांकि प्रमुख सड़कों पर जलजमाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2017 3:45 AM

खुशगंवार हुआ मौसम. रविवार दोपहर तक आग उगलते रहे सूर्यदेव

पूर्णिया : रविवार को दोपहर बाद हुई जोरदार बारिश से जहां मौसम खुशनुमा हो गया वहीं शहर लबालब हो गया है. दोपहर तक आग उगलने के बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला और करीब एक घंटे तक जोरदार बारिश हुई. हालांकि प्रमुख सड़कों पर जलजमाव और कीचड़ के कारण लोगों का पैदल चलना दूभर हो गया है. शहर के मधुबनी, भट‍्ठा, लाइन बाजार, खुश्कीबाग और गुलाबबाग एवं आसपास के मोहल्लों में कमोबेश नारकीय स्थिति है. आषाढ़ की शुरुआत में ही यह हाल होने पर शहरवासी चिंतित हैं. लोग कह रहे हैं कि पता नहीं सावन और भादो में क्या हालत होगी. इस दिशा में नगर निगम की शिथिलता पर भी लोग हैरानी जता रहे हैं.
सिपाही टोला रोड झील में तब्दील : शहर के बायपास से चर्चित मधुबनी से मरंगा को जोड़नेवाली सिपाही टोला रोड झील में तब्दील हो गयी है. गड्ढे में तब्दील इस सड़क पर जलजमाव और कीचड़ के कारण जहां पैदल निकलने पर आफत हो गयी है वहीं दोपहिया वाहन से आवाजाही में दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है. जयप्रकाश कॉलोनी, लंका टोली, शास्त्रीनगर, सिपाही टोला, शिवाजी कॉलोनी आदि मोहल्लों के लोग खासकर प्रभावित हुए हैं. रविवार को बारिश खत्म होने के तुरंत बाद लोग कुदाल लेकर सड़क पर आ गये. कच्ची नाली खोदकर सड़क से जलजमाव हटाने की कोशिश करते दिखाई पड़े. लोगों का कहना है कि इस सड़क पर कभी नाले का पानी सड़क पर जाता है तो कभी सड़क का पानी नाले में नहीं जाने से जलजमाव रहता है. आजतक इस समस्या के स्थायी निदान के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया.
प्रमुख सड़कों पर जलजमाव से लोग बेहाल
शहर की कई प्रमुख सड़के झील में तब्दील हो गयी हैं. कॉलेज चौक से पूर्णिया कॉलेज जानेवाली सड़क पर जलजमाव के कारण जयप्रकाश नगर के लोगों को काफी कठिनाई हो रही है. मधुबनी दुर्गास्थान से राजेंद्र नगर जानेवाली सड़क पर भी काफी जलजमाव है. नवरतन मोहल्ले की भी सड़कें जलमग्न हैं. मधुबनी जयप्रकाश कॉलोनी में भी ढलाई सड़क पर भारी जलजमाव है. तारानगर में काली मंदिर के सामने जलजमाव होने से श्रद्धालुओं को खासी दिक्कत हो रही है.

Next Article

Exit mobile version