डॉक्टरों ने दिया सरकार को अल्टीमेटम
डॉक्टर का िनलंबन मामला. एएनएम स्कूल में भासा की जिला इकाई ने की आपात बैठक सदर अस्पताल में महिला की मौत के बाद बाइक पर शव ले जाने के मामले में भासा की राज्यस्तरीय टीम सोमवार को पूर्णिया आयी और पूरे मामले की गहराई से पड़ताल की. जल्द ही टीम भासा की कोर कमेटी को […]
डॉक्टर का िनलंबन मामला. एएनएम स्कूल में भासा की जिला इकाई ने की आपात बैठक
सदर अस्पताल में महिला की मौत के बाद बाइक पर शव ले जाने के मामले में भासा की राज्यस्तरीय टीम सोमवार को पूर्णिया आयी और पूरे मामले की गहराई से पड़ताल की. जल्द ही टीम भासा की कोर कमेटी को रिपोर्ट सौंपेगी, जिसके आधार भासा आगे की कार्रवाई करेगी.
पूर्णिया : पिछले कुछ दिनों से दबी जुबान से डॉ एस के वर्मा के निलंबन का विरोध कर रहे डॉक्टर सोमवार को खुलकर सामने आये.
सदर अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल में भासा की जिला इकाई के आह्वान पर आपात बैठक में डॉक्टर शामिल हुए. डॉक्टरों ने कहा कि डॉ वर्मा के निलंबन का जो आधार बनाया गया है, वह सरासर बेबुनियाद है. डॉक्टरों ने कहा कि जब शव वाहन उपलब्ध कराने की जवाबदेही डॉक्टर की है ही नहीं तो फिर डॉक्टर के निलंबन का क्या औचित्य है. डॉक्टरों ने कहा कि राज्य सरकार अविलंब निलंबन के फैसले को वापस ले वरना डॉक्टर आंदोलन को बाध्य हो जायेंगे.
डॉक्टरों ने कहा कि अस्पताल में कोई एक मरीज नहीं रहता है. सभी मरीजों के इलाज की जवाबदेही डॉक्टर के कंधे पर होती है. इसलिए केवल एक ही मरीज के पास मौजूद रहना डॉक्टर के वश की बात नहीं है. डॉक्टरों ने कहा कि हाल के वर्षों में हॉस्पिटल मैनेजर, डीपीएम आदि पदों का सृजन किया गया है. अस्पताल के प्रबंधन में इनकी भूमिका है. शव वाहन का मसला भी उसी प्रबंधन से जुड़ा है. बैठक में डॉ वीपी अग्रवाल, डॉ एसके वर्मा, डॉ वीर कुंवर सिंह, डॉ पीके झा समेत कई डॉक्टरों ने भाग लिया.