हक से वंचित हो सकती हैं महिलाएं

भारी पड़ेगी उदासीनता. नहीं हुआ है विवाह का रजिस्ट्रेशन, बढ़ सकती हैं मुश्किलें सरकारी स्तर पर शादी के रजिस्ट्रेशन को ले सख्ती आरंभ पूर्णिया : शादी के बाद शादी का रजिस्ट्रेशन नहीं करानेवालों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. कानूनी तौर पर आप अपने कई अधिकारों से वंचित हो सकते हैं. खासकर महिलाओं की कठिनाइयों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2017 5:56 AM

भारी पड़ेगी उदासीनता. नहीं हुआ है विवाह का रजिस्ट्रेशन, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

सरकारी स्तर पर शादी के रजिस्ट्रेशन को ले सख्ती आरंभ
पूर्णिया : शादी के बाद शादी का रजिस्ट्रेशन नहीं करानेवालों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. कानूनी तौर पर आप अपने कई अधिकारों से वंचित हो सकते हैं. खासकर महिलाओं की कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. हिंदू विवाह एक्ट के तहत शादी का रजिस्ट्रेशन कराने के साथ ही पति के साथ बराबर की अधिकारी उसकी पत्नी हो जाती है. शादी के रजिस्ट्रेशन बिना पत्नी को पति के अधिकार और संपत्ति में हक से वंचित होना पड़ सकता है. आमतौर पर लोग विवाह के रजिस्ट्रेशन के महत्व को नहीं समझ रहे हैं. नतीजा है कि माह में दो से तीन लोग ही जिले में शादी का रजिस्ट्रेशन करा पा रहे हैं. आप अपनी पत्नी को उनका अधिकार देना चाहते हैं तो तत्काल प्रभाव से शादी का रजिस्ट्रेशन करा लें.
क्या होगा फायदा
विवाह का रजिस्ट्रेशन होने पर अब शादी के नाम पर धोखाधड़ी नहीं हो सकेगी. रजिस्ट्रेशन से व्यक्ति को एक ही बार शादी पंजीकरण का प्रमाणपत्र मिल सकता है. ऐसे में महिलाओं के साथ शादी के नाम पर धोखा नहीं दिया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version