बनमनखी में पांच घंटे जाम, प्रदर्शन

बनमनखी : चर्चित सरपंच सत्येंद्र यादव उर्फ सचिन यादव हत्याकांड में नामजद अभियुक्तों की पांच माह बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज मृतक सचिन यादव के परिजन व समर्थकों ने सोमवार को एकजुट होकर पांच घंटे तक एनएच 107 को पूरी तरह जाम कर दिया और बनमनखी पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 5:31 AM

बनमनखी : चर्चित सरपंच सत्येंद्र यादव उर्फ सचिन यादव हत्याकांड में नामजद अभियुक्तों की पांच माह बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज मृतक सचिन यादव के परिजन व समर्थकों ने सोमवार को एकजुट होकर पांच घंटे तक एनएच 107 को पूरी तरह जाम कर दिया और बनमनखी पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते रहे.

इस दौरान जानकीनगर से लेकर सरसी के कुशहा काली मंदिर तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही. गुस्साये लोगों ने एनएच पर बांस-बल्ले का अवरोधक लगा कर टायर में आग लगा दिया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया और नारे लगाये. सूचना पर बनमनखी, सरसी व जानकीनगर के थानाध्यक्ष क्रमशः संतोष कुमार मंडल, नंदकिशोर नंदन, शिवशंकर कुमार पहुंच कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन एसडीपीओ कुंदन कुमार के आने तक लोग प्रदर्शन करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.
मौके पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार ने सरपंच सचिन यादव की पत्नी मुन्नी भारती को समझते हुए कहा कि शेष नामजद अभियुक्त व गायब बाइक को पुलिस शीघ्र बरामद
बनमनखी में पांच…
कर लेगी. एसडीपीओ के इस अश्वासन पर जाम हटा.
क्या है घटना : 27 जनवरी को अररिया के भरगामा प्रखंड अंतर्गत हरिपुर कला पंचायत के सरपंच सचिन यादव की पूर्णिया के बनमनखी थाने के मकनाहा नहर के पास गोली मार कर दी गयी थी. घटना को अंजाम देकर सरपंच की मोटर साइकिल व मोबाइल फोन भी गायब कर दिया गया था. मामले में सरपंच के परिजनों ने नौ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई : सरपंच सचिन यादव की हत्या के बाद एसपी निशांत कुमार तिवारी ने एसडीपीओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया. गठित पुलिस टीम ने महज 24 घंटे के अंदर पांच नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. उसके बाद पुलिस अनुसंधान में दो सुपारी किलर का नाम चिह्नित किया गया. इसमें से एक मो गुरफान जो कुमारखंड थाना झेत्र का था,
उसे सचिन यादव के मोबाइल फोन के साथ मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया. उसके बाद भरगामा थाना क्षेत्र से जलील उर्फ जंगला को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. दो सुपारी किलर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने यह दावा किया था कि सरपंच सचिन यादव की हत्या राजनीतिक षड्यंत्र के तहत करायी गयी है. हत्या कराने वाले को भी पुलिस ने पहचान कर लेने का दावा किया. लेकिन घटना के पांच माह बीत जाने के बाद भी शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं मोटरसाइकिल की बरामदगी के दिशा में पुलिस की उदासीनता से नाराज परिजनों ने सोमवार को सड़क जाम कर हंगामा किया.
जानकीनगर से सरसी के कुशहा काली मंदिर तक लगी वाहनों की लंबी कतार
हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग
भरगामा के हरिपुर कला पंचायत के सरपंच थे सचिन यादव
घटना के बाद अब तक सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. शेष नामजद अभियुक्त व गायब बाइक शीघ्र बरामद कर लिया जायेगा.
कुन्दन कुमार, एसडीपीओ, बनमनखी

Next Article

Exit mobile version