profilePicture

67 बोतल विदेशी शराब के साथ चार गिरफ्तार

सहरसा ले जायी जा रही थी शराब, गुप्त सूचना पर पुिलस ने की कार्रवाईप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा फिर गर्म, यूपीएस के विरोध में क्यों हैं कर्मचारी संगठनSarada Muraleedharan: काला स्किन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 5:24 AM

सहरसा ले जायी जा रही थी शराब, गुप्त सूचना पर पुिलस ने की कार्रवाई

पूर्णिया : मद्य निषेध अभियान के तहत मधुबनी टीओपी पुलिस द्वारा एक बगैर नंबर की ऑटो से 67 बोतल विदेशी शराब बरामद कर 04 कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कारोबारियों में बायसी थाना अंतर्गत चौचा के कमल हुसैन एवं सुनील कुमार बोसाक को शराब का डिस्ट्रीब्यूटर बताया जाता है. जबकि मुफस्सिल थाना के मझैली निवासी विक्की यादव एवं गुलाबबाग के मो राजा बतौर आपूर्तिकर्ता धंधे में संलग्न था. मंगलवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में सदर एसडीपीओ राजकुमार साह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गयी.
एसडीपीओ श्री साह ने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी कि दालकोला से शराब कारोबारी शराब की बड़ी खेप लेकर शहर के रास्ते से सहरसा जा रहे हैं. उक्त सूचना के आलोक में सघन छापेमारी चलाया गया. वाहन चेकिंग के दौरान मधुबनी टीओपी अंतर्गत भुटहा पेट्रोल पंप के निकट से बाइक सवार कारोबारी विक्की यादव एवं कमल हुसैन को पकड़ा गया. इसी दौरान पीछे से आ रहे एक बगैर नंबर के ऑटो की तलाशी में 67 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. ऑटो पर सवार मो राजा एवं सुनील कुमार बोसाक को गिरफ्तार कर लिया गया. एसडीपीओ श्री साह ने बताया कि कारोबारी ऑटो में शराब छुपा कर दालकोला से ला रहे थे. ऑटो की सीट के नीचे चदरे का खांचा बना कर शराब की बोतलों को रखा गया था. बताया कि ऑटो के इंजन व चेचिस नंबर के आधार पर ऑटो मालिक का पता लगाया जा रहा है. छापेमारी अभियान में सदर अंचल पुलिस निरीक्षक अमर प्रसाद सिंह, मधुबनी टीओपी अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक विश्वजीत कुमार सिंह, तकनीकी शाखा के सिपाही रोहित कुमार सदल-बल शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version