विधवा सुनीता देवी ने बेटी की शादी के लिए जमा किये थे रुपये

पीड़िता ने थाने में दिया आवेदन लगायी न्याय की गुहार राघोपुर : करजाईन थाना क्षेत्र के गोसपुर निवासी विधवा महिला सुनीता देवी साइबर क्राइम की शिकार हो गयी. फूट-फूट कर रोती हुई पीड़िता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए तिनका-तिनका जोड़ कर बैंक खाते में राशि जमा किया था. साइबर क्राइम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2017 4:52 AM

पीड़िता ने थाने में दिया आवेदन लगायी न्याय की गुहार

राघोपुर : करजाईन थाना क्षेत्र के गोसपुर निवासी विधवा महिला सुनीता देवी साइबर क्राइम की शिकार हो गयी. फूट-फूट कर रोती हुई पीड़िता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए तिनका-तिनका जोड़ कर बैंक खाते में राशि जमा किया था. साइबर क्राइम के शातिरों ने उनसे उनके एटीएम का नंबर, पिन व आधार नंबर पूछने के बाद खाते में जमा एक लाख रुपये निकाल लिये.
पीड़िता ने थाने को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. दिये आवेदन में उन्होंने बताया है कि एक सप्ताह पूर्व मोबाइल संख्या 7562812549 से उनके मोबाइल 9801479089 पर कॉल आया. कॉल रिसीव करने पर कहा गया कि मैं भारतीय स्टेट बैंक से बोल रहा हूं, आप अपना एटीएम व पिन नंबर तथा आधार कार्ड का नंबर बतायें. आपके खाता को आधार से लिंक करना है. उन्होंने एटीएम व पिन नंबर तथा आधार नंबर बता दिया. इसके बाद 14 व 15 जून को उनके खाते से एक लाख रुपये निकाल
लिए गये.
एटीएम पिन व…
उन्हें इस बात का पता तब चला जब उसने बैंक आकर अपना खाता चेक किया. विधवा महिला ने बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर जितनी बार ओटीपी आता था. उधर से कॉल कर वह नंबर पूछ लेता था. अज्ञानता के चलते उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि उनके खाते से रुपये की निकासी हो रही है.
भारतीय स्टेट बैंक करजाईन शाखा के प्रबंधक संजय कुमार झा ने बताया कि उपभोक्ताओं से इस तरह की शिकायत सुनने को मिलती रहती है. उन्होंने बताया कि बैंक शाखा की तरफ से उपभोक्ताओं को इस संबंध में बराबर जागरूक किया जाता रहा है. स्टेट बैंक की तरफ से कभी भी किसी भी उपभोक्ताओं से पिन नंबर नहीं मांगा जाता है. अगर बैंक का नाम लेकर कोई इस तरह की हरकत करता है तो उससे सावधान रहे तथा इसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें.
………………
सुनीता देवी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पूरी तत्परता से मामले की जांच में जुटी हुई है.
उदय कुमार, थानाध्यक्ष, करजाईन

Next Article

Exit mobile version