दारोगा शारीरिक जांच परीक्षा आयोजित

पूर्णिया : पुलिस लाइन मैदान में दारोगा बहाली के लिए शारीरिक जांच परीक्षा गुरुवार को आयोजित की गयी. जांच परीक्षा में 11 पुरुष अभ्यर्थी दौड़ में असफल रहे, जबकि 02 महिला अभ्यर्थी सफल रहीं. सफल अभ्यर्थियों में किशनगंज की गीता कुमारी एवं पूर्णिया की साधना शबनम शामिल है. दारोगा पद के लिए शारीरिक जांच परीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 4:38 AM

पूर्णिया : पुलिस लाइन मैदान में दारोगा बहाली के लिए शारीरिक जांच परीक्षा गुरुवार को आयोजित की गयी. जांच परीक्षा में 11 पुरुष अभ्यर्थी दौड़ में असफल रहे, जबकि 02 महिला अभ्यर्थी सफल रहीं. सफल अभ्यर्थियों में किशनगंज की गीता कुमारी एवं पूर्णिया की साधना शबनम शामिल है. दारोगा पद के लिए शारीरिक जांच परीक्षा में 12 अभ्यर्थियों को भाग लेना था, जबकि एक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. अभ्यर्थियों में दो ही महिला अभ्यर्थी थी, जिन्हें दौड़ नहीं लगानी पड़ी.

महिलाओं की ऊचाई और वजन की जांच की गयी. सनद रहे कि उक्त सभी अभ्यर्थी गत वर्ष स्थानीय इंदिरा गांधी स्टेडियम में दारोगा बहाली की आयोजित परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह गये थे. शारीरिक चयन प्रक्रिया बोर्ड के अध्यक्ष सह पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी सौरभ कुमार के नेतृत्व में पूरी की गयी. बोर्ड में पूर्णिया के एसपी निशांत कुमार तिवारी, कटिहार के एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन एवं कटिहार रेल एसपी उमाशंकर प्रसाद सदस्य के रूप में शामिल हुए. शारीरिक जांच के दौरान बनमनखी एसडीपीओ कुंदन कुमार, सदर एसडीपीओ राजकुमार साह, सार्जेंट मेजर विनोद कुमार मिश्र, सहायक खजांची थानाध्यक्ष मेनका रानी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version