अाठवां फेरा से समाज में देंगे स्वच्छता का संदेश
अनोखी पहल. गुड़िया संग रवि लेंगे मंडप पर आठवां फेरा पूर्णिया : ‘तेजी से चलने की ख्वाहिश है तो अकेला चलें, बहुत दूर बढ़ने की है ख्वाहिश तो एक साथ चलें ‘सबों को साथ लेकर चलने की हमेशा ख्वाहिश रखने वाले जिला मुख्यालय के बनवारी नगर निवासी रवि, जिनकी शादी तीन जुलाई को निर्धारित है. […]
अनोखी पहल. गुड़िया संग रवि लेंगे मंडप पर आठवां फेरा
पूर्णिया : ‘तेजी से चलने की ख्वाहिश है तो अकेला चलें,
बहुत दूर बढ़ने की है ख्वाहिश तो एक साथ चलें ‘सबों को साथ लेकर चलने की हमेशा ख्वाहिश रखने वाले जिला मुख्यालय के बनवारी नगर निवासी रवि, जिनकी शादी तीन जुलाई को निर्धारित है. अपनी शादी समारोह के माध्यम से स्वच्छ भारत का संदेश देकर एक अनोखी पहल किया है और यह सबों को साथ लेकर चलने की भी कोशिश है. खास बात यह है कि रवि के इस अनोखी पहल में न केवल उनके घर वालों का बल्कि होने वाले ससुराल और होने वाली अर्धांगिनी गुड़िया का भी पूरा-पूरा सहयोग है.
रवि रंजन ने एमबीए कर रखा है और बहरहाल दिल्ली में क्लार्रक्स इन ग्रुप ऑफ होटल्स में पदस्थापित हैं. स्वच्छता संदेश देने के साथ-साथ रवि ने एक और अहम फैसला लिया है. वे अपनी शादी के मौके पर मंडप में सात फेरे की जगह आठवां फेरा लेंगे, जो स्वच्छता संदेश से जुड़ा होगा. रवि रंजन इस बाबत कहते हैं ‘ कोई माइलेज नहीं, न ही लीक से हट कर खुद को दिखाने की तमन्ना है. दिल ने जो कहा, उसी रास्ते पर चल पड़ा ‘ .
सात नहीं आठवां फेरा भी लेंगे रवि : शादी कार्ड पर स्वच्छता का संदेश छपा कर रवि रंजन ने तो एक अच्छी पहल की ही है, लेकिन अनोखी पहल यह है कि शादी के मंडप पर रवि अपनी होने वाली पत्नी गुड़िया के साथ आठवां फेरा भी लेंगे. सात फेरों के सात वचन से तो हर आम और खास वाकिफ है, लेकिन आठवां फेरा इस शादी में शरीक होने वाले हर शख्स के लिए अनोखा ही होगा. आठवां फेरा में रवि गुड़िया के संग स्वच्छ भारत अभियान को मिल कर आगे बढ़ाने की शपथ लेंगे और अपने पूरे वैवाहिक जीवन में इसे
अठवां फेरा से…
अपनाने की भी प्रतिज्ञा लेंगे. शादी तीन जुलाई को मधुबनी के जलसा भवन में निर्धारित है. रवि कहते हैं ‘ गुड़िया से बात हो चुकी है. वह सात फेरे की तरह आठवें फेरा में लिए गये शपथ को निभाने के लिए रजामंद है ‘ .
गुजरात में नौकरी के दौरान मिली थी प्रेरणा : एमबीए करने के बाद रवि रंजन ने वर्ष 2009 और वर्ष 2010 में गुजरात में नौकरी की थी. उनके साथ ही नौकरी कर रहे उनके एक गुजराती मित्र ने तब अपनी शादी में आठवां फेरा लेकर स्वच्छता अभियान को जीवन भर अपनाने का संकल्प लिया था. यह बात रवि के दिल को छू गयी थी और उसने संकल्प लिया था कि वे भी अपनी शादी में आठवां फेरा लेंगे और इस संकल्प को हकीकत में तब्दील करने में अब कुछ ही दिन शेष रह गये हैं.
सभी परिजनों का मिल रहा है सहयोग :
रवि के लिए गये इस अनोखे फैसले से पूरे परिवार में शादी के अलावा एक अलग तरह का ही जश्न है. प्रभात खबर से बातचीत में रवि के पिता अरुण कुमार यादव कहते हैं कि उनका मानना है कि ‘ ऑलवेज ए मेटर बीकेम ए मैसेज ‘ . स्पष्ट है कि कोई बात ही अंतत: संदेश भी बनता है. वे रवि के इस फैसले से सौ फीसदी सहमत हैं. वहीं रवि की मां रीता देवी कहती हैं कि ‘ खुशी इस बात की है कि उनके बेटे ने जो एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ाया है, उसमें उनकी हमकदम उनकी होने वाली बहू भी होंगी ‘ . रवि के इस फैसले के साथ उनके छोटे भाई मोहिनीष रंजन समेत तमाम परिजन भी हैं. इसके अलावा आठवें फेरा का इंतजार रवि के ससुराल मधेपुरा जिला के मुरलीगंज प्रखंड के भलनी के लोगों को भी है.
शादी कार्ड पर अंकित कराया स्वच्छता संदेश
अपनी शादी के लिए रवि रंजन ने जो कार्ड छपवाया है, वह ताम-झाम से दूर मामूली किस्म का है. महत्वपूर्ण यह है कि शादी का कार्ड अक्सर रंगीन हुआ करता है. लेकिन, रवि का यह शादी कार्ड अंदर और बाहर पूरी तरह से सफेद है, जो स्वच्छता के काफी हद तक करीब माना जा सकता है. शादी कार्ड के सबसे ऊपर स्वच्छ भारत के लोगो के साथ स्वच्छता का संदेश देने की कोशिश की गयी है. लोगो के नीचे लिखा हुआ है ‘ एक कदम स्वच्छता की ओर, शौचालय बिन दुल्हन का शृंगार अधूरा है ‘ . यह स्वच्छता का संदेश बड़े अक्षरों में नहीं लिखा गया है. रवि कहते हैं ‘ छोटे अक्षरों में इसलिए कि उद्देश्य केवल संदेश देना है, प्रचार पाना नहीं ‘.