11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों के चौड़ीकरण के बाद भी जाम से कराह रहा शहर

पूर्णिया : सड़कों के मामलों में शहर की पहचान जुदा है. चौड़ी-चौड़ी सड़कें देखकर दूसरे शहरों के लोग भी फिदा हो जाते हैं. मगर चौड़ीकरण के बाद भी प्रमुख सड़कों पर जाम की समस्या खत्म होने की बजाय और बढ़ गई है. इसकी बड़ी वजह है कि सड़कों पर फुटपाथी दुकान और वाहनों की पार्किंग […]

पूर्णिया : सड़कों के मामलों में शहर की पहचान जुदा है. चौड़ी-चौड़ी सड़कें देखकर दूसरे शहरों के लोग भी फिदा हो जाते हैं. मगर चौड़ीकरण के बाद भी प्रमुख सड़कों पर जाम की समस्या खत्म होने की बजाय और बढ़ गई है. इसकी बड़ी वजह है कि सड़कों पर फुटपाथी दुकान और वाहनों की पार्किंग पर प्रशासन लगाम लगाने में विफल साबित हो रहा है.

यही वजह है कि जब शहर में लोग गुजरते हैं तो उन्हें पता होता है कि अमुक सड़क या अमुक चौराहे पर कब और कितना जाम मिलेगा. इस कारण वे या तो वैकल्पिक रास्ता खोजते हैं या फिर उसी जाम का सामना करने को मजबूर होते हैं.
सिक्सलेन पर 15 मिनट का रास्ता एक घंटे में : जब फोर्ड कंपनी से गुलाबबाग के बीच सिक्स लेन सड़क का निर्माण शुरू हुआ था तो लोगों ने मान लिया था कि अब वाहन से 15 मिनट में गुलाबबाग पहुंच जायेंगे. मगर सिक्स लेन बनने के बाद यह सपना बिखर गया. जाम की समस्या और ज्यादा हो गई. फोर्ड कंपनी से कप्तान पुल भी अगर आप 15 मिनट में पहुंच जायें तो अपनी खुदकिस्मती समझिए. फिर कटिहार मोड़ और खुश्कीबाग पार जाम से जूझना पड़ेगा. फिर सोनाली चौक और मार्केटिंग यार्ड के सामने का जाम. इस तरह अगर आप जाम में फंस गये तो 15 मिनट का रास्ता एक घंटे या उससे ज्यादा भी ले सकता है. लाईन बाजार में तो सिक्स लेन सड़क का पता ही नहीं चलता है. आधे से अधिक हिस्से पर वाहन पार्किंग या फिर फुटपाथी दुकानें लगी रहती है.
बस स्टैंड रोड पर रेंगते हैं वाहन : आरएन साव चौक से लेकर बस स्टैंड के बीच वाहनों को रेंगते देखा जा सकता है. यहां सड़कों के किनारे दिनभर बसें लगी रहती है. सड़क किनारे ही बसों के बुकिंग स्टॉल लगे रहते हैं. कुछ महीने पहले इस सड़क पर डीएम और एसपी दोनों काफी देर तक जाम में फंस गये थे. पास में ही यातायात थाना रहते हुए डीएम व एसपी को जाम से निकालने में ट्रैफिक पुलिस बेबस नजर आयी. डीएम की हुड़की के बाद कुछ दिनों तक बस स्टैंड रोड पर ट्रैफिक पुलिस की सख्ती दिखायी पड़ी. बाद में फिर पुराना हिसाब-किताब चालू हो गया.
सुबह-शाम मधुबनी चौक से गुजरना मुश्किल : सुबह में एनएच 107 स्थित मधुबनी चौक पर मजदूर मंडी सजती है. उसी वक्त स्कूल की बसें भी गुजरती हैं.
इस वक्त चौक पर महाजाम की नौबत रहती है. शाम के वक्त सड़क पर सब्जी मंडी लगती है. उस समय भी आवाजाही में लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है. एनएच रहने के कारण भारी वाहनों के गुजरने से समस्या और विकट हो जाती है. कई बार मधुबनी चौक पर ट्रैफिक पोस्ट देने की मांग की गई. हालांकि यह मांग आजतक पूरी नहीं हो पायी.
गिरजा चौक पर दिनभर रहता है जाम
शहर के गिरजा चौक को दिन में आप बगैर जाम के पार कर लें यह मुमकिन ही नहीं है. दो एनएच और एक स्टेट हाइवे इस चौराहे पर मिलती है. इस चौराहे पर नगर निगम ने टेम्पो का पड़ाव बना रखा है. जानकारी के मुताबिक नगर निगम को केवल परिचालन की बंदोबस्ती है उसके बाद भी उसने पड़ाव का बोर्ड लगा रखा है. दिनभर इस चौराहे पर टेम्पो का जमावड़ा लगा रहता है. पश्चिम की ओर जानेवाली बसें भी इसी चौक के पास यात्रियों के इंतजार में खड़ी रहती है. इस चौक पर आधा दर्जन सरकारी दफ्तर भी हैं जिसे लेकर यहां काफी भीडभाड़ रहती है. दुर्भाग्य की बात यह है कि ट्रैफिक पोस्ट रहते हुए भी यहां पर यातायात नियमों की सबसे ज्यादा धज्जियां उड़ती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें