संतमत आश्रम में तीन दिवसीय सत्संग शुरू

पूर्णिया : संतमत सत्संग आश्रम मधुबनी में तीन दिवसीय सत्संग शनिवार से शुरू हो गया. सत्संग के दौरान स्वामी भगीरथ दास जी, स्वामी केदार जी महाराज, स्वामी चंद्रानंद बाबा, स्वामी धीरेन्द्र बाबा, स्वामी शैलेन्द्र बाबा ने महर्षि मेंही के बताये मार्ग का अनुसरण कर जीवन को सफल बनाने का आह्वान किया. संतों ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2017 5:44 AM

पूर्णिया : संतमत सत्संग आश्रम मधुबनी में तीन दिवसीय सत्संग शनिवार से शुरू हो गया. सत्संग के दौरान स्वामी भगीरथ दास जी, स्वामी केदार जी महाराज, स्वामी चंद्रानंद बाबा, स्वामी धीरेन्द्र बाबा, स्वामी शैलेन्द्र बाबा ने महर्षि मेंही के बताये मार्ग का अनुसरण कर जीवन को सफल बनाने का आह्वान किया. संतों ने कहा कि ईश्वर की भक्ति के लिये ही मानव शरीर मिला है. अगर इसे भक्ति की बजाय लौकिक कार्यों में व्यस्त रह जायेंगे तो इस जन्म की सार्थकता सिद्ध नहीं हो पायेगी.

इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष कुमार उत्तम सिंह, सचिव सुधाकर प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष प्रो विनोद कुमार, लाला प्रसाद रजक, महेन्द्र प्रसाद यादव, महावीर प्रसाद यादव, युगल किशोर यादव, ब्रह्मदेव प्रसाद, सोपाल साह, अगमलाल मेहता, संजय कुमार आदि तत्पर नजर आये.

Next Article

Exit mobile version