जयमंगला की मौत से ही मिलेगी राहत
अपराध. हत्यारे ने ग्रामीणों के सामने दी थी धमकी पूर्णिया : डायन कह कर प्रताड़ना और फिर हत्या की शिकार होने वाली जयमंगला देवी अकेली महिला नहीं हैं. जिले में इस तरह की घटनाएं गाहे-बगाहे होती ही रहती है. इस तरह की वारदात के बाद नि:संदेह पुलिस अपना काम करती रही है, लेकिन डायन का […]
अपराध. हत्यारे ने ग्रामीणों के सामने दी थी धमकी
पूर्णिया : डायन कह कर प्रताड़ना और फिर हत्या की शिकार होने वाली जयमंगला देवी अकेली महिला नहीं हैं. जिले में इस तरह की घटनाएं गाहे-बगाहे होती ही रहती है. इस तरह की वारदात के बाद नि:संदेह पुलिस अपना काम करती रही है, लेकिन डायन का लांछन लगा कर कभी रमावती देवी तो कभी जयमंगला देवी को बलि का बकरा बनाया जाता रहा है. खास बात यह है कि इस तरह के आरोप हमेशा बुजुर्ग महिलाओं पर ही लगते रहे हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी ओझाओं द्वारा बोतलों में भूत को कैद किया जाता है, तो व्यक्ति विशेष की बीमारी के लिए किसी डायन को जिम्मेवार बताया जाता है. इन वजहों से ही डायन घोषित करने की परंपरा आज भी जीवंत है और इस तरह की लोमहर्षक घटनाएं भी हो रही हैं. जयमंगला देवी की हत्या के आरोपित शिव कुमार महतो खुलेआम गांव में कहता था कि जब तक वह इस डायन की हत्या नहीं कर देगा, गांव के लोगों को राहत नहीं मिलेगी.