एक प्रधान, एक संविधान की है जरूरत
गिनायी उपलब्धि. पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के आवास पर प्रेसवार्ता में बोले अरशद पूर्णिया : देश की परिस्थिति वर्ष 2014 से पहले क्या थी, यह आम जनता भलीभांति जानती है. जिन्होंने 60 वर्ष देश चलाया, वे आज तक अपने कार्यकाल का हिसाब नहीं दे पाये और तीन वर्ष सरकार चलाने वाले से […]
गिनायी उपलब्धि. पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के आवास पर प्रेसवार्ता में बोले अरशद
पूर्णिया : देश की परिस्थिति वर्ष 2014 से पहले क्या थी, यह आम जनता भलीभांति जानती है. जिन्होंने 60 वर्ष देश चलाया, वे आज तक अपने कार्यकाल का हिसाब नहीं दे पाये और तीन वर्ष सरकार चलाने वाले से हिसाब मांगा जा रहा है. जबकि सरकार ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल का सारा हिसाब देश की जनता को दे दिया है. उक्त बातें भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के राष्ट्रीय सचिव अरशद आलम ने कही. श्री आलम सोमवार को पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि देश को एक प्रधान, एक संविधान और एक हिसाब में लाने की आवश्यकता है. कहा कि देश में जो अब तक नहीं हुआ था, वह अब हो रहा है. आगे भी व्यवस्था में बड़े सुधार होने हैं. जहां तक धर्मनिरपेक्षता का सवाल है, उसमें व्यापक सुधार की आवश्यकता है.
एक देश, एक कानून के सवाल पर उन्होंने कहा कि शरीयत की दखलअंदाजी कानून में नहीं होनी चाहिए. अगर इसलामिक कानून की बात होती है तो उनके कानून अब नहीं चलेंगे. तीन तलाक बोल देने से तलाक नहीं माना जायेगा. उन्होंने कहा कि यह उनकी सोच नहीं देश की जनता की सोच है. एनडीए की सरकार के कार्यकाल में मुसलमानों पर लगातार हो रहे हमले को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में 350 से अधिक दंगे हुए. यूपी व असम में कई बड़े दंगे हुए, उस वक्त केंद्र और राज्य में कांग्रेस की ही सरकार थी. जबकि वर्तमान केंद्र सरकार के कार्यकाल में मुसलमान पूरी तरह से सुरक्षित रहे हैं.
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास राज्य के विकास का अब कोई मुद्दा ही नहीं रहा है. केवल शराबबंदी ही उनका मुद्दा रह गया है. कहा कि शीघ्र ही कई जदयू नेताओं के भ्रष्टाचार के मामलों का खुलासा होने वाला है. अंत में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश को वहां ले जा रहे हैं, जहां कोई भूखा नहीं सोयेगा. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, पार्टी प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक, युवा नेता अनंत भारती, अल्पसंख्यक मोरचा के जिलाध्यक्ष मो जाबिर हुसैन, जिला महामंत्री मो दानिश, राजू मंडल, पवन सिंह आदि मौजूद थे.