मनमानी खत्म : भट्ठा बाजार में नो इंट्री लागू

एसपी ने लिया भट्ठा बाजार के यातायात का जायजा ऑटो व चार चक्का की आवाजाही पर लगा प्रतिबंध रजनी चौक व जिला स्कूल रोड किनारे होगी वाहनों की पार्किंग पूर्णिया : शहर का सबसे प्रमुख व्यावसायिक बाजार भट्ठा बाजार में अब वाहन चालकों की मनमानी नहीं चलेगी. हाल के दिनों में भट्ठा बाजार व्यावसायिक केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2017 3:37 AM

एसपी ने लिया भट्ठा बाजार के यातायात का जायजा

ऑटो व चार चक्का की आवाजाही पर लगा प्रतिबंध
रजनी चौक व जिला स्कूल रोड किनारे होगी वाहनों की पार्किंग
पूर्णिया : शहर का सबसे प्रमुख व्यावसायिक बाजार भट्ठा बाजार में अब वाहन चालकों की मनमानी नहीं चलेगी. हाल के दिनों में भट्ठा बाजार व्यावसायिक केंद्र की बजाय अपने जाम के लिए अधिक मशहूर होने लगा था. सुबह से लेकर रात तक जाम लगना यहां की नियति बन चुकी थी. लेकिन अब वाहन चालकों की मनमानी नहीं चलेगी. पुलिस ने जाम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए इस समस्या के समाधान के लिए भट्ठा बाजार में चार चक्का व तीन चक्का वाहनों की इंट्री पर पाबंदी लगा दिया है. अब खीरू चौक से लखन चौक व लखन चौक से खीरू चौक तक ऐसे वाहनों की इंट्री पर प्रतिबंध रहेगा.
सोमवार को एसपी निशांत कुमार तिवारी ने स्वयं भट्ठा बाजार का जायजा पैदल भ्रमण कर लिया. उन्होंने बाजार में लगातार बढ़ रहे जाम की समस्या को गंभीरता से लिया और चार चक्का वाहन व ऑटो को बाजार के अंदर प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया. इसके लिए खीरू चौक एवं लखन चौक पर नो इंट्री बोर्ड एवं ट्रॉली लगा दी गयी है. खीरू चौक से लखन चौक एवं लखन चौक से खीरू चौक की ओर बाजार के अंदर अब केवल बाइक व रिक्शा जाने की अनुमति दी गयी है. भट्ठा बाजार जाने वाली वाहनों को जिला स्कूल सड़क किनारे एवं रजनी चौक के निकट पार्किंग की अनुमति दी गयी है. संध्या समय सहायक खजांची थाना की पुलिस खीरू चौक एवं लखन चौक पर तैनात रहेगी. एसपी श्री तिवारी ने बताया कि भट्ठा बाजार में वाहनों के प्रवेश से जाम की समस्या हो रही थी. आमलोगों की सुविधा हेतु चार चक्का वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. मौके पर सदर एसडीपीओ राजकुमार साह, केहाट थानाध्यक्ष केके दिवाकर, सहायक खजांची थानाध्यक्ष मेनका रानी, यातायात प्रभारी रवीश कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version