आषाढ़ में ही शहर लबालब पैदल निकलना हुआ दूभर
हाल-बेहाल. सावन-भादो का महीना आना अभी है बाकी सावन-भादो का महीना. मतलब मूसलधार बारिश का महीना. लेकिन अभी आषाढ़ का महीना चल रहा है. शहर में बािरश के बाद सभी मुहल्ले की सभी सड़कें तालाब बन चुकी हैं. इससे शहरवािसयों को काफी समस्या हो रही है. पूर्णिया : मॉनसून की शुरुआती बारिश में ही शहर […]
हाल-बेहाल. सावन-भादो का महीना आना अभी है बाकी
सावन-भादो का महीना. मतलब मूसलधार बारिश का महीना. लेकिन अभी आषाढ़ का महीना चल रहा है. शहर में बािरश के बाद सभी मुहल्ले की सभी सड़कें तालाब बन चुकी हैं. इससे शहरवािसयों को काफी समस्या हो रही है.
पूर्णिया : मॉनसून की शुरुआती बारिश में ही शहर लबालब हो गया है. सोमवार को सुबह में हुई बारिश में अधिकांश सड़कों पर जलजमाव हो गया. इसके कारण सड़कों पर पैदल निकलना दूभर हो गया है. सबसे ज्यादा कठिनाई महिलाओं को हो रही है. शहर के मधुबनी, भट्ठा, लाइन बाजार, खुश्कीबाग और गुलाबबाग एवं आसपास के मोहल्लों में नारकीय स्थिति बन गयी है. अभी सावन और भादो बाकी है. दो महीने नारकीय हालत को झेलने के लिए शहरवासी खुद को दिलासा दे रहे हैं.
झील में तब्दील हुआ सिपाही टोला रोड : पिछले एक महीने से सिपाही टोला रोड के किनारे बसे मोहल्लों के लोग सांसद और विधायक को विकास की दुहाई दे रहे थे. गड्ढे में तब्दील सड़क के जीर्णोद्धार के लिये प्रशासन से गुहार लगा रहे थे. मगर एक महीने में एक टोकरी मिट्टी भी इस सड़क पर नहीं दी गयी. नतीजतन मॉनसून की पहले दौर की बारिश में यह सड़क झील में तब्दील हो गयी है. शहर के बायपास से चर्चित मधुबनी से मरंगा को जोड़नेवाली इस सड़क में अगर चाहें तो धनरोपनी भी मुमकिन है.
जयप्रकाश कॉलोनी, लंका टोली, शास्त्रीनगर, सिपाही टोला, शिवाजी कॉलोनी आदि मोहल्लों के लोगों का कहना है कि लोगों का कहना है कि इस सड़क पर कभी नाले का पानी सड़क पर जाता है तो कभी सड़क का पानी नाले में नहीं जाने से जलजमाव रहता है. आजतक इस समस्या के स्थायी निदान के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया.
प्रमुख सड़कों पर जलजमाव से जनजीवन प्रभावित : बारिश के कारण गंगा-दार्जीलिंग पथ पर हालत नारकीय हो गयी है. इसके कारण लाईन बाजार के वाशिंदों की मुश्किल और बढ़ गयी है. इस पथ का निर्माण अधूरा है. एक साल से नाला भी बंद है. बारिश के कारण लोगों के घर-आंगन में पानी फैल रहा है. मधुबनी जयप्रकाश कॉलोनी से लेकर तारानगर काली स्थान तक जलजमाव से खासकर महिलाओं को रास्ता बदलना पड़ रहा है. कॉलेज चौक से पूर्णिया कॉलेज जानेवाली सड़क पर जलजमाव के कारण छात्र-छात्राओं के अलावे जयप्रकाश नगर के लोगों को काफी कठिनाई हो रही है. मधुबनी दुर्गास्थान से राजेंद्र नगर जानेवाली सड़क पर भी काफी जलजमाव है. नवरतन मोहल्ले की भी सड़कें जलमग्न हैं.
नालों की सफाई पूरी होने से पहले आया मॉनसून
वैसे तो प्रमुख नालों की सफाई पूरी होने से पहले ही मॉनसून आ गया. हालांकि नगर निगम की ओर से मेन आउटलेट लालगंज नाला की सफाई काफी हद तक पूरी कर ली गयी है. हालांकि मधुबनी बाजार के नालों की सफाई अभी तक पूरी नहीं हो पायी है. इसके अलावे अन्य बाजारों में भी नालों की सफाई का काम अधूरा है. शहरवासियों का कहना है कि निगम को सफाई का काम पहले शुरू करना चाहिए थे. जब आषाढ़ घुस गया तब जाकर सफाई का काम शुरू किया गया. अगर आषाढ़ से पहले नालों की सफाई कर ली गयी होती तो आज शहरवासियों की बेचैनी नहीं दिखायी पड़ती.