तीन घरों के ताले तोड़कर तीन लाख की चोरी

रामनगर और मसूरिया गांव में देर रात हुई वारदात बांसबाड़ी में मिले खाली बक्से और कपड़े केनगर : प्रखंड के रामनगर और मसूरिया गांव में बीती रात अपराधियों ने बंद घरों को निशाना बनाया और तीन घरों का ताला तोड़कर करीब तीन लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चंपानगर ओपी की कोहबरा पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2017 5:08 AM

रामनगर और मसूरिया गांव में देर रात हुई वारदात

बांसबाड़ी में मिले खाली बक्से और कपड़े
केनगर : प्रखंड के रामनगर और मसूरिया गांव में बीती रात अपराधियों ने बंद घरों को निशाना बनाया और तीन घरों का ताला तोड़कर करीब तीन लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चंपानगर ओपी की कोहबरा पंचायत के रामनगर गांव में रामनगर गांव के सेवानिवृत्त एएसआई शीतल यादव और सेवानिवृत्त शिक्षक परमेश्वर यादव इस वारदात के शिकार हुए. ग्रामीणों ने बताया कि इन परिवारों के ज्यादातर सदस्य बाहर रहते हैं. घर के बूढ़े-बुजुर्ग एक-दो कोठरी का इस्तेमाल करते हैं.
शेष कमरों में ताले जड़े रहते हैं. चोरों ने रामनगर गांव के सेवानिवृत्त एएसआई श्री यादव के घर की आलमारी एवं ट्रंक के ताले तोड़ जेवर, महंगे कपड़े, कुछ धातु के बरतन समेत लगभग डेढ़ लाख कीमत के सामान की चोरी कर ली. वहीं सेवानिवृत्त शिक्षक के घर के मुख्य दरवाजे का ताला और अंदर रखी आलमारी का ताला तोड़ नकद रुपये एवं कपड़े भरा एक बैग चुरा लिये. इधर, सरसी थाना क्षेत्र के मसुरिया गांव के रामेश्वर मेहता के घर से अज्ञात चोरों ने जेवरात, नकदी, महंगे कपड़ों की चोरी कर ली . लगभग सवा लाख की संपत्ति उड़ा ली.
ताले तोड़ने के बाद एक घर खाली मिला : सेवानिवृत्त शिक्षक परमेश्वर यादव के घर से लगभग डेढ किलोमीटर दूर स्थित किसान लक्ष्मण झा के तीन घरों के ताले तोड़ चोरों ने तोड़ दिये . हालांकि यह घर खाली रहने के कारण चोरों के हाथ कुछ नहीं लगा. चोरी के बाद चोरों ने बंसबिट्टी के पास खाली बक्सा एवं कपड़ों को फेंक दिया . चोरी के तौर-तरीके से पुलिस को लग रहा है कि इस घटना के पीछे एक ही गिरोह का हाथ है. इधर, घटना के बाद से दोनों गांवों में लोगों में बेचैनी का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि घर बंद रखना भी अब सुरक्षित नहीं रह गया है. मगर यह भी मुमकिन नहीं है कि दिन भर काम करके वे रात भर जागकर घरों की रखवाली करें. ग्रामीणों ने पुलिस से गांव में नियमित रात्रि गश्ती की मांग की.
ग्रामीणों ने चोरी की घटना की लिखित शिकायत की है. घटना की छानबीन की जा रही है. जल्द ही अपराधी पकड़े जायेंगे.
घनश्याम कुमार, चंपानगर ओपी अध्यक्ष

Next Article

Exit mobile version