संभाला मोरचा. बाइक से गांजा बेचनेवाले की टोह में निकले एसपी
Advertisement
शराबबंदी में नहीं मिलती शराब, गांजा मिलेगा क्या !
संभाला मोरचा. बाइक से गांजा बेचनेवाले की टोह में निकले एसपी शहर में धड़ल्ले से हो रही गांजे की बिक्री व आये दिन बरामदगी को एसपी निशांत ितवारी ने गंभीरता से लिया. मंगलवार को उन्होंने सादे लिबास में खुद ही छापेमारी अिभयान का मोरचा संभाल लिया. इस दौरान ग्राहक बन कर संभावित िठकानों पर गांजा […]
शहर में धड़ल्ले से हो रही गांजे की बिक्री व आये दिन बरामदगी को एसपी निशांत ितवारी ने गंभीरता से लिया. मंगलवार को उन्होंने सादे लिबास में खुद ही छापेमारी अिभयान का मोरचा संभाल लिया. इस दौरान ग्राहक बन कर संभावित िठकानों पर गांजा खरीदने पहुंचे और एक दिव्यांग समेत पांच लोगों को गांजा की बिक्री करते दबोचा. इस घटना के बाद से ही शहर में गांजा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
पूर्णिया : जिला मुख्यालय में गांजे की अवैध बिक्री के खिलाफ मंगलवार को पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने स्वयं मोरचा संभाला और सादे लिबास में बाइक पर सवार होकर चार अलग-अलग ठिकाने पर छापेमारी की. एसपी की कवायद रंग लायी और गांजा बेचते एक दिव्यांग सहित पांच कारोबारियों को धर दबोचा गया.
यह कार्रवाई बस स्टैंड, बिजली कार्यालय चौक और पॉलिटेक्निक चौक के पास की गयी. इस मौके पर तीन किलो गांजा और रुपये बरामद किये गये. एसपी की इस कार्रवाई को पूरी तरह गोपनीय रखा गया था. यह संभवत: पहला मौका है, जब किसी वरीय पुलिस अधिकारी ने खुद ही इस तरह के अभियान का नेतृत्व किया हुआ हो. लिहाजा गांजा के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. खास बात यह रही कि एक कारोबारी को गिरफ्तार करने में पुलिस की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. गौरतलब है कि पूर्ण शराबबंदी के बाद जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में गांजे के अवैध कारोबार में वृद्धि दर्ज हुई है.
कार्यालय से निकले, की बाइक की सवारी : दिन के लगभग 02:30 बज रहे थे. एसपी श्री तिवारी हेलमेट लगा कर कार्यालय से निकले और बाइक चलाते हुए बस स्टैंड की ओर प्रस्थान कर गये. प्रस्थान करने से पूर्व एसपी ने सदर एसडीपीओ सहित मधुबनी टीओपी, सदर, सहायक खजांची एवं मरंगा थानाध्यक्ष को कार्रवाई की सूचना देकर उन्हें उनके कार्रवाई पर नजर रखने को कहा गया. आम नागरिक की तरह आरएनसाह चौक पर एसपी ट्रैफिक सिगनल का इंतजार करते रहे और फिर ट्रैफिक पुलिस के इशारा मिलते ही वे बस स्टैंड की ओर कूच कर गये.
दबोचा गया दिव्यांग कारोबारी : एसपी निशांत कुमार तिवारी सबसे पहले फोरस्टार सिनेमा हॉल के सामने पहुंचे. वहां कुछ दिनों से सड़क किनारे ट्राइसाइकिल पर बैठ कर एक दिव्यांग गांजा की पुड़िया बेचता रहा था. बाइक को सड़क किनारे खड़ी कर एसपी श्री तिवारी दिव्यांग से मुखातिब हुए और पूछा ‘ ….. माल है या समाप्त हो गया ‘ . दिव्यांग ने सिर हिला कर माल होने की ताकीद की. इसके बाद दिव्यांग ने पूछा ‘ कितना का चाहिए. 10, 20 या 50 का पुड़िया ‘
. जवाब में एसपी ने कहा ‘ कई लोग हैं, इतना से काम नहीं चलेगा. मुझे कम से कम 300 रुपये का गांजा चाहिए ‘ . इसके बाद दिव्यांग ने झोला निकाला, जिसमें बड़ी मात्रा में गांजा मौजूद था. एसपी के इशारे पर दूर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने दिव्यांग को दबोच लिया. उसके पास से बड़ी मात्रा में खुल्ले सिक्के बरामद किये गये.
गैराज में हो रहा था गांजा का अवैध कारोबार : एसपी श्री तिवारी उसके बाद सरकारी बस स्टैंड के पास पहुंचे. गुप्त सूचना के आधार पर वे पास की एक गली में अवस्थित मोटर गैराज पहुंचे. एसपी के आवाज देने पर अंदर से एक युवक निकला. एसपी ने युवक से सीधा सवाल किया ‘ गांजा मिलेगा क्या ‘ . युवक ने कहा ‘ मिल जायेगा ‘ . फिर युवक ने ही पूछा ‘ कितने का चाहिए ‘ .
एसपी ने कहा ‘ 50 का पुड़िया चाहिए ‘ . युवक द्वारा पुड़िया लाने के बाद एसपी द्वारा 100 का नोट बढ़ाया गया और पूछा कि ‘ और मिलेगा क्या ‘ . तब तक युवक को शक हो चुका था और उसने भागने की कोशिश की. दूर खड़ी पुलिस ने उसे पकड़ लिया और तलाशी के बाद गैराज से कई पुड़िया गांजा बरामद किया गया.
पांच लोगों की हुई गिरफ्तारी : गांजा कारोबारियों को पकड़ने के लिए एसपी की ओर से सादे लिबास में सदर एसडीपीओ सहित मधुबनी टीओपी, सदर, केहाट, सहायक खजांची एवं मरंगा थानाध्यक्ष को मिला कर टीम गठित किया गया था. इस कार्रवाई में अवैध गांजा के कारोबार से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
कारोबारियों में मरंगा थाना के मरंगा निवासी कमला प्रसाद चौहान, वर्मा कॉलोनी के जितेंद्र मिश्र एवं सुनील कुमार, मुफस्सिल थाना अंतर्गत बेलवा कामत के राजीव कुमार तथा सहायक खजांची थाना के खजांची हाट निवासी अमजद अहमद है. तलाशी के क्रम में सभी कारोबारियों से लगभग तीन किलो गांजा बिक्री के पांच हजार रुपये बरामद किये गये हैं. इसके अलावा गांजा पैक करने वाला पॉलीथीन, चीलम एवं दो कटारी बरामद की गयी है.
घर से ही दो भाई कर रहा था कारोबार
दोपहर के लगभग 03:30 बज रहे थे. एसपी बाइक से पॉलिटेक्निक चौक की ओर बढ़े. चौक से करीब 100 मीटर आगे सड़क किनारे एक घर पहुंच कर दरवाजा खटखटाया. एक युवक ने दरवाजा खोला और पूछा क्या बात है. एसपी ने कहा ‘ शराबबंदी के बाद शराब नहीं मिल रही है. इसलिए गांजा की तलाश में यहां आया हूं. पॉलिटेक्निक चौक पर बताया गया कि आपके पास गांजा मिल जायेगा ‘. इतना सुनते ही उक्त युवक घर के अंदर गया और एक पुड़िया गांजा लाकर दिया. एसपी ने फिर कहा ‘
और गांजा चाहिए ‘ . कुछ और पुड़िया लाने के बाद जब पास खड़ी पुलिस ने उसे दबोचना चाहा तो वह घर के अंदर जाकर दरवाजा लगा लिया. काफी मशक्कत और जोर-आजमाइश के बाद मौजूद एसडीपीओ राजकुमार साह दरवाजा खुलवाने में सफल हुए. घर से गांजा के कारोबार से जुड़े दो भाई गिरफ्तार किया गया. यहां करीब तीन किलो गांजा बरामद हुआ.
एसपी ने ग्राहक बन कर तीन जगहों से तीन किलो गांजा किया बरामद
पांच कारोबारियों को किया गया गिरफ्तार, पांच हजार रुपये बरामद
सरकारी बस स्टैंड, बिजली कॉलोनी चौक व पॉलिटेक्निक चौक पर हुई छापेमारी
सादे लिबास में बाइक पर सवार थे एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement