तीन शराबी गिरफ्तार
पूर्णिया : उत्पाद विभाग ने शराब पीने के आरोप में तीन लोगों को पकड़ा. ब्रेथ एनालाइजर मशीन की जांच में तीनों के शराब पीने की पुष्टि हुई. गिरफ्तार सदर थाना के बसंतपुर निवासी सुदर्शन उरांव, पचटकिया टोला के मो इस्लाम उर्फ सलाउद्दीन एवं रूईगोला के विजय दास के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज […]
पूर्णिया : उत्पाद विभाग ने शराब पीने के आरोप में तीन लोगों को पकड़ा. ब्रेथ एनालाइजर मशीन की जांच में तीनों के शराब पीने की पुष्टि हुई. गिरफ्तार सदर थाना के बसंतपुर निवासी सुदर्शन उरांव, पचटकिया टोला के मो इस्लाम उर्फ सलाउद्दीन एवं रूईगोला के विजय दास के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया. विभाग की टीम ने बायसी, डगरूआ एवं सदर थाने के 13 गांव में 21 जगहों पर छापेमारी की. छापेमारी में उत्पाद अवर निरीक्षक रामनरेश महतो, पंकज कुमार सदल-बल शामिल थे.